कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती से बड़ी खबर आ रही है, जहां महाराणा होटल के पास NH2 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना क्षेत्र के ग्राम छाता टोला नरैली निवासी 53 वर्षीय महेंद्र सिंह उसका 22 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार बाइक पर सवार होकर अपने गांव से मोहनिया जा रहे थे.
पढ़ें-Kaimur Road Accident: शादी समारोह से लौट रहे व्यक्ति को वाहन ने रौंदा, परिजनों ने की मुआवजा की मांग
घटनास्थल पर हुई पिता की मौत: जैसे ही उनकी बाइक महाराणा होटल के पास पहुंची तो तेज रफ्तार ट्रक पीछे से उनके बाइक को कुचलते हुए निकल गया. जिससे महेंद्र सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अंशु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस और एनएचआई के द्वारा घायल युवक को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाएगा. जहां पर चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे समाजसेवी: वहीं मृतक व्यक्ति के शव को पुलिस के द्वारा अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी सतीश यादव उर्फ पिंटू, जिला परिषद सदस्य दुर्गावती भाग 2 दीपक यादव, सावठ पंचायत के मुखिया सुरेंद्र बहादुर सिंह, आनंद कुमार सिंह सहित काफी संख्या में समाजसेवी लोग मौके पर पहुंच गए.
समाजसेवी ने की सड़क निर्माण की मांग: वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए समाजसेवी सतीश यादव उर्फ पिंटू ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य जो किया जा रहा है उसका मैनेजमेंट सही ढंग से नहीं हो रहा है. इस कारण सड़क पर लगातार जाम लग रहता है. जिसे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. वहीं उन्होंने प्रशासन से मांग किया कि सड़क निर्माण कार्य जो हो रहा है उससे वाहनों के आवागमन में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो इसका ध्यान रखा जाए. सड़क का निर्माण जल्द कराया जाए ताकि आए दिन निर्दोष लोगों की जो मौत हो रही हो रूक सके.
"सड़क निर्माण का कार्य जो किया जा रहा है उसका मैनेजमेंट सही ढंग से नहीं हो रहा है. इस कारण सड़क पर लगातार जाम लग रहता है. जिसे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. वहीं सड़क निर्माण कार्य जो हो रहा है उससे वाहनों के आवागमन में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो इसका ध्यान रखा जाए." -सतीष यादव, समाजसेवी