ETV Bharat / state

कैमूर: चूहा पकड़ने के लिए खेतों में किया धुआं, तेज हवा से लगी आग के कारण हो गया भारी नुकसान

कैमूर के मालिक सराय मौजा में बच्ची का लापरवाही से हजारों का नुकसान हो गया है. अच्छी बात यह रही कि ग्रामीणों की मदद से वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया.

lot of loss due to a fire in the fields  in Kaimur
lot of loss due to a fire in the fields in Kaimur
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 5:39 PM IST

कैमूर: चैनपुर प्रखंड स्थित चैनपुर पंचायत के मालिक सराय मौजा से बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि कुछ स्थानीय बच्चों ने चूहा पकड़ने के लिए खेतों में धुआं किया. लेकिन तेज हवा के कारण खेतों में रखे भूसे में आग पकड़ लिया और विकराल रूप धारण कर लिया. आग काफी तेजी से खेतों में फैल गई. इससे काफी नुकसान पहुंचा.

ये भी पढ़ें-पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

बताया जा रहा है कि आग के कारण दो किसानों के रखे गए पुआल और पशुओं का चारा जलकर राख हो गया. वहीं, 20 बीघे में फैले गेहूं के डंठल भी जलकर राख हो गए. साथ ही कई फलदार पेड़ भी झुलस गए.

ऐतिहासिक मकबरा के अंदर पहुंची आग
ये आग मलिक सराय मौजा में स्थित ऐतिहासिक बख्तियार खान का मकबरा के अंदर भी पहुंच गई. मकबरे के अंदर लगा महुआ का पेड़ आग की वजह से जलने लगा. हालांकि स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

'फसल का नहीं हुआ नुकसान'
इस मामले को लेकर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना जैसे ही उसे मिली. स्थल निरीक्षण के लिए एक हल्का कर्मचारी अजय कुमार सिंह को भेजा गया. उन्होंने खेतों में लगे डंठल और पशुओं के लिए रखा गया चारा जलने की बात बताई है. इस आग से किसी के भी फसल का नुकसान नहीं हुआ है.

कैमूर: चैनपुर प्रखंड स्थित चैनपुर पंचायत के मालिक सराय मौजा से बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि कुछ स्थानीय बच्चों ने चूहा पकड़ने के लिए खेतों में धुआं किया. लेकिन तेज हवा के कारण खेतों में रखे भूसे में आग पकड़ लिया और विकराल रूप धारण कर लिया. आग काफी तेजी से खेतों में फैल गई. इससे काफी नुकसान पहुंचा.

ये भी पढ़ें-पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

बताया जा रहा है कि आग के कारण दो किसानों के रखे गए पुआल और पशुओं का चारा जलकर राख हो गया. वहीं, 20 बीघे में फैले गेहूं के डंठल भी जलकर राख हो गए. साथ ही कई फलदार पेड़ भी झुलस गए.

ऐतिहासिक मकबरा के अंदर पहुंची आग
ये आग मलिक सराय मौजा में स्थित ऐतिहासिक बख्तियार खान का मकबरा के अंदर भी पहुंच गई. मकबरे के अंदर लगा महुआ का पेड़ आग की वजह से जलने लगा. हालांकि स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

'फसल का नहीं हुआ नुकसान'
इस मामले को लेकर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना जैसे ही उसे मिली. स्थल निरीक्षण के लिए एक हल्का कर्मचारी अजय कुमार सिंह को भेजा गया. उन्होंने खेतों में लगे डंठल और पशुओं के लिए रखा गया चारा जलने की बात बताई है. इस आग से किसी के भी फसल का नुकसान नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.