ETV Bharat / state

सड़क की हो रही पीसीसी ढलाई कार्य को रोका, बताया पर्सनल जमीन

author img

By

Published : Jul 29, 2020, 5:21 PM IST

कैमूर जिले के चैनपुर वार्ड संख्या सात में हो रहे गली की पीसीसी ढलाई के दौरान उक्त जमीन को अपना बताकार एक व्यक्ति ने काम रुकवा दिया. इस मामले में वार्ड सदस्य द्वारा बीडीओ के पास आवेदन देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई.

etv bharat
सड़क की हो रही पीसीसी ढलाई को स्थानीय व्यक्ति ने अपनी भूमि बताकर कार्य रोका.

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर वार्ड संख्या सात में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गली की पीसीसी ढलाई की जा रही थी. उसी दौरान वार्ड के ही एक व्यक्ति ने उक्त भूमि को अपनी बताते हुए कार्य को रुकवा दिया गया, जिसके बाद वार्ड सदस्य के द्वारा ग्राम पंचायत चैनपुर के ग्राम कचहरी में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई.

तत्काल कार्रवाई की मांग
इस संबंध में जानकारी देते हुए चैनपुर के सरपंच ज्योति देवी के द्वारा बताया गया कि वार्ड संख्या सात में पीसीसी की ढलाई का कार्य किया जा रहा है. इस पर वार्ड संख्या सात के ही निवासी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी पिता रामनरेश त्रिपाठी के द्वारा कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए मारपीट की धमकी देकर कार्य को रुकवा दिया गया है. मामला ग्राम कचहरी में आया जिस पर इनके द्वारा अपने प्रतिनिधि को भेजकर ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को समझाया बुझाया गया, लेकिन वह नहीं माने जिसके बाद इनके द्वारा चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार के पास आवेदन देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई.


तत्काल समस्या का किया जाएगा समाधान
इस संबंध में जानकारी लेने पर चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि जिस भूमि पर मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पीसीसी ढलाई का कार्य किया जा रहा है. उस सड़क पर पूर्व में तीन बार ईटीकरण हो चुका है चौथी बार सात निश्चय योजना के तहत संबंधित वार्ड सदस्य के द्वारा पीसीसी ढलाई का कार्य किया जा रहा है. इस पर स्थानीय व्यक्ति के द्वारा बाधा उत्पन्न की जा रही है एवं सरकारी भूमि को अपना बताया जा रहा है. इसके तत्काल समाधान के लिए इन्होंने चैनपुर अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह को पत्र लिखकर गली में कराए जा रहे पीसीसी ढलाई के कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की भूमि कि मापी एवं सड़क की भूमि मापी करवा कर तत्काल समस्या का समाधान करवाने के लिए अनुरोध किया गया है.

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर वार्ड संख्या सात में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गली की पीसीसी ढलाई की जा रही थी. उसी दौरान वार्ड के ही एक व्यक्ति ने उक्त भूमि को अपनी बताते हुए कार्य को रुकवा दिया गया, जिसके बाद वार्ड सदस्य के द्वारा ग्राम पंचायत चैनपुर के ग्राम कचहरी में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई.

तत्काल कार्रवाई की मांग
इस संबंध में जानकारी देते हुए चैनपुर के सरपंच ज्योति देवी के द्वारा बताया गया कि वार्ड संख्या सात में पीसीसी की ढलाई का कार्य किया जा रहा है. इस पर वार्ड संख्या सात के ही निवासी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी पिता रामनरेश त्रिपाठी के द्वारा कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए मारपीट की धमकी देकर कार्य को रुकवा दिया गया है. मामला ग्राम कचहरी में आया जिस पर इनके द्वारा अपने प्रतिनिधि को भेजकर ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को समझाया बुझाया गया, लेकिन वह नहीं माने जिसके बाद इनके द्वारा चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार के पास आवेदन देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई.


तत्काल समस्या का किया जाएगा समाधान
इस संबंध में जानकारी लेने पर चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि जिस भूमि पर मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पीसीसी ढलाई का कार्य किया जा रहा है. उस सड़क पर पूर्व में तीन बार ईटीकरण हो चुका है चौथी बार सात निश्चय योजना के तहत संबंधित वार्ड सदस्य के द्वारा पीसीसी ढलाई का कार्य किया जा रहा है. इस पर स्थानीय व्यक्ति के द्वारा बाधा उत्पन्न की जा रही है एवं सरकारी भूमि को अपना बताया जा रहा है. इसके तत्काल समाधान के लिए इन्होंने चैनपुर अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह को पत्र लिखकर गली में कराए जा रहे पीसीसी ढलाई के कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की भूमि कि मापी एवं सड़क की भूमि मापी करवा कर तत्काल समस्या का समाधान करवाने के लिए अनुरोध किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.