कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास अधिकारी की ओर से बैठक का आयोजन किया. बैठक के दौरान सभी 18 सेक्टर अधिकारियों ने एएमएफ की सूची प्रखंड विकास अधिकारियों को सौंपी. इस सूची में ऐसे बूथ जहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. इसका विस्तार से वर्णन किया गया है. इसके साथ ही सुविधा मुहैया कराने वाले संबंधित विभाग की ओर से किस बूथ में अब तक कितना कार्य करवाया गया. इसकी विस्तृत जानकारी दी गई है.
बैठक का आयोजन
वहीं, इस संबंध में जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि सेक्टर अधिकारियों की ओर से सौंपी गई सूची के अनुसार वर्तमान में आठ विद्यालयों में शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है. 11 विद्यालयों में हैंडपंप की सुविधा उपलब्ध नहीं है और 6 विद्यालय में बिजली की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. वहीं, ऐसे 5 बूथ जिनमें देउआ, लोहरा, हरगांव, दामोदरपुर, खोराडीह जहां बूथ तक पहुंचने के लिए रास्ता मुहैया नहीं है. चार ऐसे बूथ जहां रैम्प की सुविधा उपलब्ध नहीं है. उन विद्यालयों में अमाव, बिउर, खोराडीह और करजांव का नाम शामिल है.
बूथों पर मूलभूत सुविधा कराएं उपलब्ध
उक्त सभी बूथों पर सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित विभाग के प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ पहले भी बैठक की जा चुकी है. जिसमें इन सुविधाओं को बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसमें कुछ कार्य पूर्ण किए गए हैं. वर्तमान के जांच में इन मूलभूत सुविधाओं की अभी कमी है. दोबारा उन सभी विभाग के अधिकारियों को कार्य पूर्ण करवाने के लिए पत्र भेजा जा रहा है. ताकि तत्काल उन बूथों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाया जा सके.