कैमूर: जिले के दुर्गावती प्रखंड में कर्मनाशा नहर मोड़ से चांद होते हुए मालदह तक 26 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा. चैनपुर विधायक सह बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खान ने नारियल फोड़कर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस मौके पर पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मंत्री जमां खान को माला पहनाकर स्वागत किया.
इसे भी पढ़े: लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू : बिहार में बेकाबू कोरोना, आज सर्वदलीय बैठक में ली जाएगी सबकी राय
39 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
शिलान्यास के बाद मंत्री जमां खान ने बताया कि पथ निर्माण विभाग के माध्यम से कर्मनाशा नहर मोड़ से चांद होते हुए मालदह तक कुल 26 किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी. जिसकी चौड़ाई 12.4 फीट होगी. जबकि बाजार क्षेत्र में इसकी चौराई 22 फीट रहेगी. लगभग 39 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण किया जाएगा. सड़क निर्माण का कार्य दो वर्ष के अंदर हर हाल में पूर्ण कर लिया जाएगा. वहीं संवेदक की ओर से पांच वर्षों तक सड़क के मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा.
इसे भी पढ़े: आपने तो कहा था 2020 से बहुत कुछ सीखा, फिर बद से बदतर स्थिति क्यों? HC को लेना पड़ा संज्ञान
दर्जनों गांव के लोग होंगे लाभान्वित
इस सड़क के पक्कीकरण के बाद क्षेत्र के सखेलीपुर, पिपरी, कानपुर, कुड्डी, नौबाट, सहित चांद से मालदह तक लगभग दर्जनों गांव के लोग लाभान्वित होंगे. इस रोड के राष्ट्रीय राजमार्ग से लिंक होने के कारण किसानों और अन्य कारोबारियों को भी उसके कारोबार को फायदा होगा.
शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर कार्यपालक अभियंता राजकिशोर, राजेश कमार, एसडीओ अंजू कुमारी, जेई सत्यार्थी एवं संवेदक विजेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.