कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में सड़क हादसे में एक (Woman died in road accident) महिला की मौत हो गई है. घटना अधौरा पहाड़ी पर स्थित लोन्दीपुर पुल के पास की है. घटना पिकअप को बचाने में मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और महिला सड़क पर गिर गई. महिला के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के सूचना पर पहुंची अधौरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें : Kaimur Crime: कलयुगी बेटे ने मां को कड़ाही से पीट-पीटकर मार डाला
पिकअप को बचाने में बाइक से गिरी महिला: महिला की पहचान अधौरा थाना क्षेत्र के कोलुहा गांव निवासी गुलाब चंद राम की 44 वर्षीय पत्नी गुलाबी देवी के रूप में की गई है.मृतक महिला के गुलाब चंद राम ने बताया कि मेरी पत्नी गुलाबी देवी अपने बेटे के साथ भभुआ दवा लाने के लिए गईं थी. वह दवा लेकर बाइक से अपने गांव कोलुहा आ रही थी. तभी लोन्दीपुर पुल के पास जैसे ही पहुंची तो मौसम खराब होने के कारण तेज हवा चलने लगी. जहां सामने से आ रही पिकअप को बचाने में बाइक अनियंत्रित हो गई और महिला बाइक गिर गई.
प्रशासन से मुआवजा की मांग की : परिवार के सदस्यों ने बताया कि दिमाग में चोट लगने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. जहां पुलिस और परिजनों की मदद से शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. वहीं परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा के तहत मुआवजा देने का मांग की है.
"बेटे के साथ भभुआ दवा लेने के लिए आई थी. वह दवा लेकर बाइक से अपने गांव कोलुहा आ रही थी. तभी लोन्दीपुर पुल के पास पिकअप को बचाने में बाइक अनियंत्रित हो गई और पत्नी बाइक गिर गई. सिर में पत्थर से टकरा गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिला प्रशासन से मुआवजा देने का मांग की है." -गुलाब चंद राम, पति,