कैमूर: जिले के चांद थाना क्षेत्र के ग्राम सिरहीरा के रहने वाली एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ ससुराल से गहने और नकद लेकर फरार हो गई थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यूपी के स्टेशन रोड सैदपुर, गाजीपुर से हिरासत में लिया. जिसके पास से लगभग एक किलो चांदी के आभूषण, पांच थान गहने और 1 लाख 42 हजार रुपए बरामद किया गया.
इस पूरे मामले में एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि 30 अक्टूबर को चांद थाना क्षेत्र के ग्राम सिरहीरा के निवासी एक व्यक्ति ने चांद थाने में आवेदन देकर शिकायत की गई थी. इनकी बहू घर से अज्ञात व्यक्ति के साथ 22 अक्टूबर की रात 2 बजे के करीब गहने और नकद लेकर फरार हो गई है. दिए गए आवेदन पर चांद थाना कांड संख्या 151/20 अंकित किया गया. बाद में युवती के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया जा रहा था. दर्ज प्राथमिकी पर पुलिस ने जांच शुरु किया गया.
तलाशी के तहत प्रेमी के साथ फरार हुई अंतिमा कुमारी को उसके प्रेमी अंकित मौर्या, थाना धानापुर, जिला चंदौली (यूपी) को स्टेशन रोड गाजीपुर से बरामद किया गया. जिनके पास से विवाहिता के द्वारा ससुराल से लेकर भागे गए आभूषण और नकद को भी बरामद कर लिया गया है. पकड़े गए विवाहिता और उसके प्रेमी से अन्य और आवश्यक जानकारियां ली जा रही है. आवश्यक विधि सम्मत के तहत कार्रवाई की जाएगी.