कैमूर: जिले में कोरोना का एकाएक विस्फोट हुआ है. कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला भी बुधवार को एंटीजन किट से हुई जांच में कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके आवास पर सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने जब उनका सैंपल लेकर जांच किया तो, रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद डीएम ने इंफेक्शन का पता लगाने के लिए मोहनिया के रीना देवी मेमोरियल अस्पताल में सीटी स्कैन करवाया जहां से रिपोर्ट माइल्ड बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- बाढ़ अनुमंडल में कोरोना का कहर, बीते 24 घंटों में 54 कोरोना संक्रमित मिले
कैमूर डीएम भी हुए कोरोना पॉजिटिव
प्रभारी सिविल सर्जन डॉ मीना कुमारी ने बताया कि बुधवार की सुबह जिलाधिकारी का उनके आवास पर एंटीजन किट से जांच की गई. जांच में कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उन्होंने अपना सीटी स्कैन मोहनिया के आरडीएमएच में करवाया. डीएम होम आइसोलेशन में रहेंगे. वहीं रीना देवी मेमोरियल हॉस्पिटल अस्पताल में मेडिकल डायरेक्टर डॉ अविनाश सिंह ने बताया कि सीटी स्कैन के बाद जिलाधिकारी की जो रिपोर्ट आई है. उसमें इंफेक्शन बहुत माइल्ड दिख रहा है.
ये भी पढ़ें- दानापुर: ग्रामीण और शहरी इलाकों में कुल 678 लोग कोरोना संक्रमित
कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार हो रहा है इजाफा
बता दें कि बीते सोमवार तक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का आंकड़ा दहाई में रहता था. वहीं मंगलवार की देर शाम आई रिपोर्ट सैकड़ों में पहुंच गई. मंगलवार की देर शाम आई 1,488 लोगों की जांच रिपोर्ट में कुल 122 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इससे पिछले सभी रिकार्ड टूट गए. वहीं एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है. जो भभुआ प्रखंड के कमता गांव का निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति है.
अबतक जिले में मरने वालों की संख्या 19 हो गई है. उधर जिले में फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,458 पहुंच गई है. जिले में अभी 390 मरीज एक्टिव है. इसमें 258 को होम, 27 को जिला आइसोलेशन में रखा गया है. जबकि पांच मरीज को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है.
अब तक कुल 5,54,840 लोगों का सैंपल लिया गया है. जिले में 2,053 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटा में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 20 है. जिले में अब तक कुल 1,01360 लोगों को कोरोना का टीका लगा चुका है.