कैमूर: पहली बार मां बनने वाली महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. ऐसी महिलाओं को केन्द्र सरकार के जरिए संचालित प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत बच्चे के जन्म के लिए वित्तीय सहायता के तौर पर 6 हजार की सहायता राशि मिलेगी.
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने प्रेस वार्ता कर इस योजना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में मास लेवल पर कैम्प लगाकर इस योजना का लाभ लाभुकों को दिया जाएगा. डीएम ने बताया कि योजना को जमीन पर उतारने के लिए, जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बड़े पैमाने पर कैम्प लगाने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके.
योजना के लिए कहां करें संपर्क
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए लाभुक को अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र से संपर्क करना होगा. योजना का लाभ उठाने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र हाथों-हाथ आवेदन पत्र निःशुल्क मिलेगा. या फिर आप चाहें तो महिला और बाल विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
तीन किश्तों में मिलेगी राशि
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की राशि 3 किश्तों में मिलेगी. जिसके लिए 3 अलग अलग फॉर्म भरने होंगे. सबसे पहले आंगनबाड़ी केन्द्र पर फॉर्म 1 ए जमा करना होगा. जिसके बाद राशि के नियमानुसार दूसरी और तीसरी किश्त के लिए समय सीमा के अंतर्गत फॉर्म 1बी और 1सी जमा करना होगा.
बैंक खाते में दी जाएगी राशि
योजना के तहत गभर्वती महिला को पहले बच्चे के जन्म के दौरान लाभ दिया जाएगा. लाभ की राशि सीधे महिला के बैंक खाते में भेजी जाएगी. तीन महीने के गर्भावस्था के बाद पहली किश्त में एक हजार, दूसरी किश्त में 6 महीने के बाद 2 हजार और अंतिम किश्त बच्चे के जन्म पंजीकृत के बाद, बच्चों को दिए जाने वाले टीकों की रिपोर्ट के आधार पर तीन हजार रुपये दिए जाएंगे.