ETV Bharat / state

कैमूर प्रशासन ने सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण, वैक्सिनेशन-टेस्टिंग में तेजी लाने के निर्देश - कैमूर सामुदायिक किचन का निरीक्षण

कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर उप विकास आयुक्त कुमार गौरव ने अधौरा प्रखंड के सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन और टेस्टिंग की समीक्षा की.

कैमूर
कैमूर
author img

By

Published : May 22, 2021, 7:59 PM IST

कैमूर(भभुआ): डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर उप विकास आयुक्त कुमार गौरव ने अधौरा प्रखंड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेशन और टेस्टिंग की समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में बीडीओ ने बताया कि लोगों को वैक्सीनेशन के लिए मोटिवेट किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पटना: रामकृपाल यादव ने सामुदायिक रसोई का किया निरीक्षण, अपनों हाथों से परोसा खाना

वैक्सीनेशन और टेस्टिंग में लायें तेजी
उप विकास आयुक्त ने वैक्सीनेशन और टेस्टिंग में तेजी लाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए बीडीओ को निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त द्वारा पीएचसी स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया गया. समीक्षा के क्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की गई. बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर उठाया गए आशंकाओं को भी दूर करने का प्रयास किया गया. सभी जनप्रतिनिधियों से लोगों को वैक्सीनेशन के लिए मोटिवेट करने के लिए अपील की.

वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन
जनप्रतिनिधियों ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के बाद ही हो पता है. लेकिन अधौरा प्रखंड अंतर्गत इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है. जिससे लोग वैक्सीनेशन नहीं करा पा रहे हैं. उप विकास आयुक्त द्वारा पीएचसी प्रभारी को ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन करते हुए वैक्सीनेशन करने और उक्त डेटा का हर दिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने हेतु निर्देशित किया गया. अब से अधौरा प्रखंड के 18 से 44 आयु वर्ग के लोग आधार कार्ड के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराने के बाद वैक्सीन लगवा सकते हैं.

कैमूर(भभुआ): डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर उप विकास आयुक्त कुमार गौरव ने अधौरा प्रखंड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेशन और टेस्टिंग की समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में बीडीओ ने बताया कि लोगों को वैक्सीनेशन के लिए मोटिवेट किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पटना: रामकृपाल यादव ने सामुदायिक रसोई का किया निरीक्षण, अपनों हाथों से परोसा खाना

वैक्सीनेशन और टेस्टिंग में लायें तेजी
उप विकास आयुक्त ने वैक्सीनेशन और टेस्टिंग में तेजी लाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए बीडीओ को निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त द्वारा पीएचसी स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया गया. समीक्षा के क्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की गई. बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर उठाया गए आशंकाओं को भी दूर करने का प्रयास किया गया. सभी जनप्रतिनिधियों से लोगों को वैक्सीनेशन के लिए मोटिवेट करने के लिए अपील की.

वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन
जनप्रतिनिधियों ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के बाद ही हो पता है. लेकिन अधौरा प्रखंड अंतर्गत इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है. जिससे लोग वैक्सीनेशन नहीं करा पा रहे हैं. उप विकास आयुक्त द्वारा पीएचसी प्रभारी को ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन करते हुए वैक्सीनेशन करने और उक्त डेटा का हर दिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने हेतु निर्देशित किया गया. अब से अधौरा प्रखंड के 18 से 44 आयु वर्ग के लोग आधार कार्ड के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराने के बाद वैक्सीन लगवा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.