कैमूर: जिले में लॉकडाउन के दौरान वापस आए प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है. इसके लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. कुदरा प्रखंड मुख्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जहां लगभग 15 सौ प्रवासी मजदूरों ने रोजगार के लिए आवेदन दिया.
रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मेला आयोजित
इस मौके पर कुदरा प्रखंड विकास अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए ये मेला आयोजित किया गया है. इस मेले में सभी पंचायतों के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाए गए हैं. वहीं, मेले में प्रवासी मजदूरों की ज्यादा संख्या को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया गया.
प्रवासी मजदूरों के बारे में ली गई जानकारी
इसके अलावा अशोक कुमार ने बताया कि रोजगार मेला में आए सभी प्रवासी मजदूरों से एक फॉर्म भरवाया गया. जिसमें उनके पहले के कार्यों के बारे में जानकारी मांगी गई है. इन सारी जानकारियों की लिस्ट बनाकर जिला प्रशासन को भेजा जाएगा. जिसके आधार पर जिला प्रशासन इन सभी मजदूरों को उनके योग्यता के अनुसार जॉब उपलब्ध करवाएगा.