कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भुवालपुर गांव के पास रविवार की सुबह एक ओवर लोडेड बालू लदे ट्रक के गड्ढे में फंस जाने के कारण लगभग 3 घंटे तक मुख्य सड़क पर महाजाम की स्थिति बनी रही. स्थानीय लोगों और चैनपुर थाना पुलिस द्वारा काफी संघर्ष के बाद इस जाम को छुड़ाया गया.
बता दें कि इन दिनों एनएच- 219 का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है. जिसके लिए पूर्व से सड़क पर बिछाए गए विटमिंस के लेयर को मशीन द्वारा स्क्रैप करके हटाया जा रहा है. जिसके कारण मुख्य सड़क कई जगह गड्ढों में तब्दील हो गया है. इसके साथ ही सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों की भी संख्या अत्यधिक है. मुख्य सड़कों पर जगह-जगह सड़क निर्माण में सामग्रियों को पूर्ति करने वाले वाहन इधर उधर लगे रहते हैं. जिसके कराण से भी लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें:- पटना: दूध के बढ़े दाम तो बोले ग्राहक- महंगाई रोकने में सरकार विफल
काफी मशक्कत के बाद मिला जाम से छुटकारा
इसी क्रम में रविवार की सुबह 9 बजे के करीब चैनपुर से हाटा की तरफ एक बालू लदा ओवरलोडेड ट्रक रास्ते से गुजर रहा था. वजन अधिक होने के कारण बालू लदे ट्रक का चक्का जमीन में धंस गया. जिसके कारण अन्य वाहनों को आने-जाने में परेशानी शुरू हो गई. बाद में धीरे धीरे जाम लगना शुरू हो गया. वहीं बालू लदे ओवरलोड ट्रक का चक्का जहां धंसा था, वहां से 2 किलोमीटर पूरब और 2 किलोमीटर पश्चिम तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं जाम की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम छुड़ाने का प्रयास किया. लेकिन जाम इतनी अधिक लग चुकी थी कि उस जाम को हटाते हटाते दोपहर से हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों को जाम से छुटकारा मिला.