कैमूरः जिले में शीतलहर के बढ़ते प्रकोप का असर अभी बरकरार है. तापमान में लगातार गिरावट ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की बात कही है. वहीं, पारा में हो रहे गिरावट से अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या
कपकपाती ठंड के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. आलम यह है कि शाम 8 बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा छा जा रहा है. बढ़ती ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया है. वहीं, बढ़ती ठंड के कारण भभुआ सदर अस्पताल में ठंड से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. अस्पताल के डॉक्टर सिद्धार्थ राज ने बताया कि अस्पताल में ठंड से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. हालांकि उन्होंने ठंड से बचने के लिए घरेलू नुस्खों को बेहतर विकल्प बताया. इसके साथ ही उन्होंने ठंड से बचने के लिए हाई प्रोटीन डाइट लेने की सलाह दी.
अलाव की व्यवस्था
जिला मुख्यालय भभुआ में नगर परिषद की ओर से अलाव की व्यवस्था तो की गई हैं, लेकिन जिले के कई अन्य प्रखंडों की स्थिति बेहतर नहीं है. वहीं, घने कोहरे के कारण भभुआ रोड स्टेशन पर ट्रेन 30 घंटे विलंब से पहुंच रही है.
मौसम विभाग नें जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने बढ़ती ठंड को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 3 जनवरी तक पारा में गिरावट रहने की बात कही है. वहीं, 2 जनवरी को बारिश की संभावना जताई गई है. जिलें में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तो वहीं, अधिकतम 19 डिग्री अनुमानित है.