कैमूर: जिले के मुठानी गांव में जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार निराला ने आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया. जिसमें कुपोषण मुक्त राज्य बनाने में सहयोग के लिए लोगों से अपील की गई. साथ ही जिला प्रभारी मंत्री ने राष्ट्रीय पोषण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई.
सरकारी सुविधा कराई गई उपलब्ध
बता दें कि मोहनिया के मुठानी में यह पहला मॉडर्न आंगनवाड़ी केंद्र बनाया गया है. जिसमें बच्चों के लिए सभी सरकारी सुविधा उपलब्ध कराई गई है. साथ ही इसे चाइल्ड फ्रेंडली भी बनाया गया है. कुपोषित महिलाओं और कुपोषित बच्चों को पोषण तत्व की सुविधा भी दी गई है.
कुपोषण मुक्त समाज बनाने की कोशिश
जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री बिहार को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए कटिबद्ध हैं. समाज में बहुत से बच्चे कुपोषण के शिकार हैं. जिन पर सरकार का विशेष ध्यान है. उन्हें कुपोषण से मुक्त कराने के लिए सरकार की तरफ से कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका और सहायिका लोगों को जागरूक कर रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कुपोषण मुक्त राज्य बनाने के लिए समाज के हर तबके के लोगों को सहयोग देना होगा. सरकार कुपोषण मुक्त समाज बनाने की कोशिश कर रही है. जिसके लिए समाज में हर लोगों को स्वस्थ रहना होगा तभी सरकार की स्वस्थ्य समाज की परिकल्पना साकार होगी.
सरकार खाद्य पदार्थ कर रही उपलब्ध
बिहार में राष्ट्रीय पोषण महीना जागरूकता रैली निकाली जा रही है. इस रैली में शामिल लोग जन-जन तक सरकार का संदेश पहुंचा रहे हैं. कुपोषण एक गंभीर समस्या है. खान-पान में उचित पौष्टिक तत्वों की कमी के कारण बच्चे इसका शिकार होते है. आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी कुपोषण दूर करने के लिए सरकार की तरफ से खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जिला प्रभारी मंत्री ने मोहनिया की सीडीपीओ नीरू बाला की तारीफ करते हुए कहा कि उनका आंगनवाड़ी केंद्रों पर विशेष ध्यान है. पहले वह राजपुर प्रखंड में भी सराहनीय कार्य कर चुकी हैं. इसी चलते आज भी लोग वहां इनकी तारीफ करते हैं.