ETV Bharat / state

कैमूरः अभिभावकों की लापरवाही से बच्चों पर मंडरा रहा संक्रमण का खतरा - corona update from kaimur

कैमूर के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लोग कोरोना गाइडलाइन को लेकर लोग लापरवाही बरत रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में बच्चे लाॅकडाउन के दौरान बिना सड़कों पर दौड़ते-भागते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में बच्चों के बीच संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है.

kaimur
सड़कों पर घूमते बच्चे
author img

By

Published : May 16, 2021, 7:04 AM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कोरोना गाइडलाइन को लेकर काफी लापरवाही बरती जा रही है. लोगों की इस लापरवाही के कारण बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.

हम ऐसा इसलिए कह रहै हैं क्योंकि ग्रामीण इलाकों में लाॅकडाउन में बच्चे खुले में खेलते और सड़कों पर दौड़ते-भागते दिखाई दे रहे हैं. अभिभावक छोटे बच्चों को अपने नियंत्रण में नहीं रख पा रहे हैं. प्रखंड के लगभग सभी ग्रामीण इलाकों का यही हाल है.

इसे भी पढ़ेंः कैमूर: बड़ौरा में मेडिकल टीम का विरोध, बिना सर्वे के लौटे स्वास्थ्य कर्मचारी

अभिभावक नहीं दे रहे हैं बच्चों पर ध्यान
हालांकि बच्चे तो बच्चे हैं, इसमें मुख्य भूमिका तो अभिभावक की है. लॉकडाउन के दौरान बच्चे कहां और किसके साथ घूम रहे हैं इस पर अभिभावक ध्यान नहीं दे रहे हैं. सड़कों पर घूम रहे बच्चे ना तो मास्क लगाए हुए दिखाई देते हैं और न ही कोरोना के अन्य नियमों से अवगत होते हैं.

बच्चों के साथ घर के अन्य सदस्यों के भी संक्रमित होने का खतरा है. दूसरी तरफ गांव-गांव घूमकर मेडिकल मोबाइल टीम के द्वारा कोरोना की जांच एवं वैक्सीन लगाने के कार्य में भी ग्रामीणों के सहयोग नहीं करने की बातें भी सामने आ रही हैं.

इसे भी पढ़ेंः भगवान भरोसे जी रहे घोसवर गांव के लोग,एक माह के दौरान कई लोगों की हो चुकी है मौत

क्या कहते हैं डाॅक्टर?
ग्रामीण इलाकों में बरती जा रही इस लापरवाही को लेकर चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह बताते हैं कि वर्तमान समय में प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल मोबाइल टीम के द्वारा कोरोना संक्रमण की जांच एवं वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है.

जिस गांव में कोरोना की जांच एवं वैक्सीन लगाना होता है, उसकी सूचना उस वार्ड के वार्ड सदस्य के माध्यम से ग्रामीणों तक पहुंचाई जा रही है. जिसके बाद भी लोगों की भागीदारी न के बराबर है.

कई गांवों में तो पूरे दिन मेडिकल मोबाइल टीम कैंप में बैठी रह रही है लेकिन एक भी व्यक्ति ना ही कोरोना टेस्ट के लिए और ना ही वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहा है.

प्रखंड क्षेत्र में कुल 18 एक्टिव मामले
चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 से 44 वर्ष के 235 लोगों को वैक्सीन लगाया गया है. वहीं, 45 वर्ष से अधिक उम्र के 92 लोगों को कोरोना का टीका लगा है. इस तरह कुल 327 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई.

कोरोना टेस्ट की बात करें तो शनिवार को एंटीजन के माध्यम से 206 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें सभी लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव है. वही RT-PCR के माध्यम से 87 लोगों का सैंपल लिया गया. प्रखंड क्षेत्र में कुल 18 एक्टिव मामले हैं जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है.

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कोरोना गाइडलाइन को लेकर काफी लापरवाही बरती जा रही है. लोगों की इस लापरवाही के कारण बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.

हम ऐसा इसलिए कह रहै हैं क्योंकि ग्रामीण इलाकों में लाॅकडाउन में बच्चे खुले में खेलते और सड़कों पर दौड़ते-भागते दिखाई दे रहे हैं. अभिभावक छोटे बच्चों को अपने नियंत्रण में नहीं रख पा रहे हैं. प्रखंड के लगभग सभी ग्रामीण इलाकों का यही हाल है.

इसे भी पढ़ेंः कैमूर: बड़ौरा में मेडिकल टीम का विरोध, बिना सर्वे के लौटे स्वास्थ्य कर्मचारी

अभिभावक नहीं दे रहे हैं बच्चों पर ध्यान
हालांकि बच्चे तो बच्चे हैं, इसमें मुख्य भूमिका तो अभिभावक की है. लॉकडाउन के दौरान बच्चे कहां और किसके साथ घूम रहे हैं इस पर अभिभावक ध्यान नहीं दे रहे हैं. सड़कों पर घूम रहे बच्चे ना तो मास्क लगाए हुए दिखाई देते हैं और न ही कोरोना के अन्य नियमों से अवगत होते हैं.

बच्चों के साथ घर के अन्य सदस्यों के भी संक्रमित होने का खतरा है. दूसरी तरफ गांव-गांव घूमकर मेडिकल मोबाइल टीम के द्वारा कोरोना की जांच एवं वैक्सीन लगाने के कार्य में भी ग्रामीणों के सहयोग नहीं करने की बातें भी सामने आ रही हैं.

इसे भी पढ़ेंः भगवान भरोसे जी रहे घोसवर गांव के लोग,एक माह के दौरान कई लोगों की हो चुकी है मौत

क्या कहते हैं डाॅक्टर?
ग्रामीण इलाकों में बरती जा रही इस लापरवाही को लेकर चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह बताते हैं कि वर्तमान समय में प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल मोबाइल टीम के द्वारा कोरोना संक्रमण की जांच एवं वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है.

जिस गांव में कोरोना की जांच एवं वैक्सीन लगाना होता है, उसकी सूचना उस वार्ड के वार्ड सदस्य के माध्यम से ग्रामीणों तक पहुंचाई जा रही है. जिसके बाद भी लोगों की भागीदारी न के बराबर है.

कई गांवों में तो पूरे दिन मेडिकल मोबाइल टीम कैंप में बैठी रह रही है लेकिन एक भी व्यक्ति ना ही कोरोना टेस्ट के लिए और ना ही वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहा है.

प्रखंड क्षेत्र में कुल 18 एक्टिव मामले
चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 से 44 वर्ष के 235 लोगों को वैक्सीन लगाया गया है. वहीं, 45 वर्ष से अधिक उम्र के 92 लोगों को कोरोना का टीका लगा है. इस तरह कुल 327 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई.

कोरोना टेस्ट की बात करें तो शनिवार को एंटीजन के माध्यम से 206 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें सभी लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव है. वही RT-PCR के माध्यम से 87 लोगों का सैंपल लिया गया. प्रखंड क्षेत्र में कुल 18 एक्टिव मामले हैं जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.