कैमूर: NH-2 पर पिछले 36 घंटे से महाजाम लगा हुआ है. आलम ये है कि मोहनियां टोल प्लाजा से लेकर कुदरा तक कोलकाता दिल्ली लेन पर पैदल चलने की जगह नहीं है. जाम में फंसे ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि पिछले 36 घंटे से महाजाम की स्थिति है. कुदरा से कर्मनाशा पुल करीब 60 किमी का सफर तय करने में 3 दिन तक का समय लग रहा है.
डायवर्सन से चलाया जा रहा था काम
बता दें कि 28 दिसंबर 2019 को कर्मनाशा पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद डायवर्सन बनाकर एनएच 2 पर परिचालन शुरू किया गया था, लेकिन नदी में तेज बहाव के कारण NHAI ने डायवर्सन को तोड़ दिया और पिछले 4 दिनों से परिचालन नए स्टील ब्रिज से किया जा रहा है. स्टील ब्रिज की क्षमता 55 टन है, लेकिन ओवरलोडिंग बालू गाड़ियों की संख्या में वृद्धि के बाद NHAI ने जिलाधिकारी रोहतास और कैमूर को पत्र लिखा ताकि नए पुल से 55 टन से अधिक के वाहन न गुजर सके.
ट्रक अनलोड के कारण लगा जाम
इसके बाद से स्टील ब्रीज से ओवरलोड वाहनों को गुजरने नहीं दिया जा रहा है और सभी ओवरलोड बालू गाड़ियों को एनएच-2 के किनारे अंडरलोड किया जा रहा है, जिसके बाद गाड़ियों को स्टील ब्रिज से गुजरने दिया जा रहा है. इस कारण एनएच-2 पर पिछले 2 दिनों से भीषण जाम है. ऐसे में कई ट्रांसपोर्ट की गाड़ियां भी फंसी हुई है.
'3 दिन में 60 किलोमीटर चला ट्रक'
बीकानेर राजस्थान के ट्रक ड्राइवर रमेश कुमार ने बताया कि पिछले 36 घंटे से मोहनियां पुल पर जाम में फंसे हुए हैं और कम से कम 36 घंटा का समय कर्मनाशा पुल पार करने में लगेगा. ऐसे में एनएच 2 पर ट्रक तीन दिनों में करीब 60 किलोमीटर की दूरी तय कर रहा है. जाम में फंसे ड्राइवर सलीम अंसारी ने कहा कि हाईवे में न खाने को कुछ है और न पीने को. 24 घंटे से अधिक जाम में फंसे हुए हैं.