कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. आर के चौधरी ने कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर माइक्रोप्लान बनाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही कोविड-19 वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए शीत श्रृंखला कक्ष की जांच की और कहा कि जल्द से जल्द प्लान बनाकर विभाग को उपलब्ध करवाया जाए.
कैसे बनेगा माइक्रो प्लान
माइक्रोप्लान के तहत क्षेत्र का निर्धारण किया जाएगा. जिसमें शहरीय और ग्रामीण. स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत भवन और उस स्थल का स्पष्ट एड्रेस जिससे एग्जिट लोकेशन की जानकारी मिल सके. इन सभी में उस क्षेत्र के पिन कोड का वर्णन करना होगा. माइक्रो प्लान बनाने के लिए संबंधित सभी एएनएम को स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी को जानकारी देनी होगी. ताकि सेंटर का निर्जाधारण किया जा सकेगा.
211 स्थलों पर होगा वैक्सीनेशन
कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए कुल 211 स्थल चयन किया जाना है. जहां टीका उपलब्ध करवाया जाएगा. जिसके तहत स्थानीय लोगों के नाम पते की पूरी सूची तैयार की जाएगी. जिसमें उनका आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर अंकित होगा. तैयार की गयी सूची को ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा. जिसके बाद उसी सूची के आधार पर वैक्सीन आएगा और संबंधित लाभार्थियों वैक्सीनेशन होगा.
कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर माइक्रो प्लान बनाने के निर्देश जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. आर के चौधरी ने दिया है. कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए सभी गांव में स्थल का चुनाव करना है. ताकि चयनित लाभार्थियों को सुविधाजनक तरीके से कोविड-19 का टीका लगाया जा सके.
अजय कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर