बेतियाः इसे पुलिस की लापरवाही कहें या कुछ और? पुलिस शराब तस्कर को जेल भेजने की तैयारी में थी. इसी बीच तस्कर हथकड़ी खोलकर फरार हो गया. दरअसल, यह मामला बेतिया के कुमारबाग थाना से जुड़ा है. तस्कर के फरार होते ही थानाध्यक्ष दोबारा गिरफ्तार करने की तैयारी में हैं, लेकिन सवाल है कि जो एक बार फरार हो गया वह इतनी आसानी से गिरफ्तार हो पाएगा?
बेतिया में शराब तस्कर फरारः इस घटना की पुष्टि खुद कुमारबाग थानाध्यक्ष ने की. उन्होंने कबूल की है कि तस्कर फरार हो गया है. कुमारबाग थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को शराब तस्कर की गिरफ्तारी हुई थी. सोमवार को उसे जेल भेजा जा रहा था. मेडिकल जांच के लिए जीएमसीएच बेतिया ले जाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
"पुलिस हथकड़ी लगाकर मेडिकल जांच के लिए ले जा रही थी. तभी थाने परिसर से ही हथकड़ी छुड़ाकर वह फरार हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा." -देवेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, कुमारबाग
रविवार को हुआ था गिरफ्तारः फरार शराब कारोबारी की पहचान कुमारबाग थाना क्षेत्र जबदौल ओझा टोला निकास रावत के रूप में हुई हैं. जिसकी गिरफ्तारी कल पुलिस ने शराब के साथ की थी. सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा जाना था. थाना से मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा थ. इसी दौरान वह नौ दो ग्यारह हो गया.
यह भी पढ़ेंः OMG! 'मृतक' दो साल बाद गिरफ्तार, पत्नी की हत्या कर खुद को किया मरा घोषित