कैमूर (भभुआ): वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी (VIP supremo Mukesh Sahani) यूपी यात्रा पर निकले हैं. यूपी जाने के दौरान मुकेश सहनी कैमूर पहुंचे. जहां दुर्गावती में पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने वीआईपी चीफ का भव्य स्वागत किया. पार्टी सुप्रीमो अपनी पार्टी के मंडल की बैठक में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी जा रहे थे. इसी क्रम में जिले के दुर्गावती के दहला मोड़ पर एन एच 2 पर रुककर मुकेश सहनी कार्यकर्ताओं से मिले.
ये भी पढ़ें- Mukesh Sahni : 'हमारी पार्टी लगातार मजबूत हो रही है, चुनाव लड़ेंगे और खोया साम्राज्य हासिल करेंगे'
मुकेश सहनी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने बताया कि उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड तीनों राज्य में अपना संगठन है. वहीं उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक मंडल की बैठक है. जिसमें शामिल होने के लिए वहां जा रहे हैं, हम तीनों राज्य में अपने संगठन व पार्टी के माध्यम से अपनी समाज को गोलबंद कर रहे हैं. अपने हक अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. तीनों राज्य में 134 लोकसभा सीट है. जो सब सीटों पर हमारा वोट है. वीआईपी प्रमुख कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद वाराणसी के लिए निकल गये.
"देश आजाद हो गया. लेकिन सरकार और बड़े पूंजीपति लोग हमारे समाज को गुलाम बना के रखा हुआ है. जो हमारा अधिकार है, वह हमें मिल नहीं रहा है. जिसको लेकर हम अपने सभी लोगों को जागरूक कर रहे हैं. आने वाला 2024 में लोकसभा का चुनाव है और निश्चित रूप से हम बड़े ही तैयारी के साथ चुनाव लड़ेंगे. सत्ता में आने के बाद अपना और सबका एक विचार लागू होगा और गरीबों का कल्याण होगा."- मुकेश सहनी, सुप्रीमो, वीआईपी पार्टी