कैमूर: राजस्थान के नये गवर्नर कलराज मिश्र ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के साथ जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत हरसु ब्रह्म धाम में पूजा अर्चना की. पूजा के बाद राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने समाज में पॉजिटिव एनर्जी के संचार की कामना की है. साथ ही बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर उन्होंने कहा कि पिछली बार जब वह आए थे, तब और अब में कोई फर्क नहीं है.
मीडिया से बात करते हुए गवर्नर ने कहा कि यदि जिला प्रशासन यहां मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने में सक्षम नहीं है, तो उन्हें बताए वह खुद बिहार सरकार से बात करेंगे. यही नहीं अगर सरकार भी विकास नहीं करती है तो वह खुद अपने स्तर से प्रयास करेंगे. ताकि धाम का विकास हो सके.
इन क्षेत्रों में ध्यान देने की बात कही
गवर्नर ने जिला प्रशासन से बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ बेहतर कनेक्टिविटी, स्वच्छता, यात्री की सुविधा और ठहराव पर विशेष ध्यान देने की बात कही. गवर्नर ने बताया कि उन्होंने बाबा से कामना की है कि समाज में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहे. ताकि समाज का पूर्ण विकास हो सके.
तत्कालीन डीएम का वादा अभी तक नहीं हुआ पूरा
कैमूर के तत्कालीन डीएम डॉ बी राजेन्द्र ने हरसुब्रह्म धाम के महत्व को देखते हुए कहा था कि मंदिर को बालाजी मंदिर की तरह विकसित किया जाएगा. लेकिन, अभी तक मंदिर परिसर में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है. हालांकि गवर्नर ने कहा कि आशा है जल्द ही विकास किया जाएगा.
हरसुब्रह्म धाम में आते हैं हजारों विदेशी श्रद्धालु
बता दें कि हरसू ब्रह्मा धाम पर हर साल चैत नवरात्रि और दुर्गा पूजा में विदेशी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. इस मंदिर की मान्यता है कि जो भी मानसिक पीड़ित मरीज यहां आता है, वह बाबा के आशीर्वाद से ठीक हो जाते हैं.