कैमूर(भभुआ): बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले के हरनाथपुर गांव में प्रेम प्रसंग के मामले में लड़की के भाई ने लड़के के शिक्षक पिता को गोली मार दी. गोलियों की आवाज सुनकर बचाने आया एक अन्य व्यक्ति भी इस हमले में घायल हुआ है. घायलों को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल (Mohaniya Sub Divisional Hospital) में भर्ती कराया गया है. घायल शिक्षक का नाम प्रकाश प्रसाद है.
अपने तिलक के बाद प्रेमिका को लेकर हुआ फरार
बताया जाता है कि फरार लड़के की शादी कहीं और तय थी. युवक का तिलक 14 मई को हुआ था. तिलक समारोह के कुछ दिन बाद वह अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया. इसकी प्राथमिकी (FIR) लड़की के परिजनों ने दर्ज कराई थी. एक महीने से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद फरार जोड़े की बरामदगी नहीं हो पायी. इसे लेकर लड़की के परिजनों द्वारा लड़के के पिता पर दबाव बनाया जा रहा था.
यह भी पढ़ें: कैमूर: सब्जी दुकान में चोरी करने गए चोर की करंट से मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
पहले की बहस, फिर मार दी गोली
सोमवार सुबह लड़की के भाई ने प्रकाश प्रसाद को बीच रास्ते में रोककर प्रेमी जोड़े के बारे में पूछताछ की. इसी बीच दोनों में बहस शुरू हो गया. आवेश में आकर लड़की के भाई ने प्रकाश प्रसाद पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) कर दी.
एक गोली कान को छूते हुए निकल गई, दूसरी गोली गर्दन को छू कर निकल गई. वहीं, तीसरी गोली कंधे में लगी. जैसे ही प्रकाश घर में घुसने लगे, तभी चौथी गोली चलायी जो एक अन्य व्यक्ति को लगी. बताया जा रहा है कि युवक ने 5 गोलियां चलायीं. उसके बाद वहां से भाग गया. गोलियों की आवाज सुन बचाने आये एक अन्य शख्स भी इस हमले में घायल हुआ है.
आरोपियों की तालाश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पीड़ितों ने मोहनिया थाने को दी. पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है. अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एस. के. दास ने बताया एक व्यक्ति को गोली लगी है. प्राथमिक उपचार हुआ है. फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर हैं.