ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका पद पर नियुक्ति के लिए बैठक, हंगामे के कारण नहीं हो सका चयन - आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका पद की नियुक्ति

जिले में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका पद पर नियुक्ति के लिए आमसभा का आयोजन किया गया. वहीं चैनपुर प्रभारी सीडीपीओ पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिउर मानपुर में मैपिंग उपलब्ध न रहने के कारण बहाली की प्रक्रिया रोकनी पड़ी.

general assembly organized for appointment to anganwadi servant and assistant
आमसभा का आयोजन
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 12:23 PM IST

कैमूर: जिले में रिक्त आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका पद पर नियुक्ति के लिए तीन वार्डों में आमसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान किसी वार्ड में लोगों की अनुपस्थिति तो, कहीं हंगामे के कारण बहाली की प्रक्रिया बाधित हो गई.

सहायिका का चयन
जिले के बिउर मानपुर वार्ड संख्या-12 सेंटर कोड संख्या-113 पर सहायिका का चयन होना था. वहीं ग्राम मेढ़ वार्ड संख्या-1 सेंटर कोड संख्या-114 और ग्राम पंचायत इसिया वार्ड संख्या-13 सेंटर कोड संख्या-14 पर सेविका की बहाली होनी थी. इसके लिए पूर्व से आम सभा करने के लिए निर्देश प्राप्त किया गया था. इसके साथ ही सभी सेंटरों पर इसकी सूचना भी समय से उपलब्ध कराई गई थी.

तीन वार्डो में आमसभा का आयोजन
जिले के तीन वार्डों में आमसभा में किसी की भी बहाली नहीं हो सकी. इस संबंध में चैनपुर प्रभारी सीडीपीओ पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिउर मानपुर सेंटर कोड संख्या-113 पर सहायिका, मेढ़ सेंटर कोड संख्या-114 और इसिया सेंटर कोर्ट संख्या-14 पर सेविका की बहाली होनी थी. बिउर मानपुर में मैपिंग उपलब्ध न रहने के कारण बहाली की प्रक्रिया रोकनी पड़ी. वहीं ग्राम मेढ़ सेंटर कोड संख्या-114 पर आमसभा के दौरान सभी लोग अनुपस्थित रहे. इस कारण बहाली की प्रक्रिया संपन्न नहीं हो सकी.

तिथि निर्धारण के बाद आमसभा का आयोजन
ग्राम पंचायत इसिया के कोड संख्या-14 पर सेविका बहाली में वरीयता सूची के आधार पर प्रथम आवेदिका के चयन को लेकर द्वितीय स्थान पर रहने वाले आवेदिका के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों ने हंगामा किया. इस कारण आम सभा को स्थगित करना पड़ा.इन स्थलों पर आम सभा के लिए अगली तिथि निर्धारण होने के बाद आमसभा का आयोजन किया जाएगा.

कैमूर: जिले में रिक्त आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका पद पर नियुक्ति के लिए तीन वार्डों में आमसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान किसी वार्ड में लोगों की अनुपस्थिति तो, कहीं हंगामे के कारण बहाली की प्रक्रिया बाधित हो गई.

सहायिका का चयन
जिले के बिउर मानपुर वार्ड संख्या-12 सेंटर कोड संख्या-113 पर सहायिका का चयन होना था. वहीं ग्राम मेढ़ वार्ड संख्या-1 सेंटर कोड संख्या-114 और ग्राम पंचायत इसिया वार्ड संख्या-13 सेंटर कोड संख्या-14 पर सेविका की बहाली होनी थी. इसके लिए पूर्व से आम सभा करने के लिए निर्देश प्राप्त किया गया था. इसके साथ ही सभी सेंटरों पर इसकी सूचना भी समय से उपलब्ध कराई गई थी.

तीन वार्डो में आमसभा का आयोजन
जिले के तीन वार्डों में आमसभा में किसी की भी बहाली नहीं हो सकी. इस संबंध में चैनपुर प्रभारी सीडीपीओ पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिउर मानपुर सेंटर कोड संख्या-113 पर सहायिका, मेढ़ सेंटर कोड संख्या-114 और इसिया सेंटर कोर्ट संख्या-14 पर सेविका की बहाली होनी थी. बिउर मानपुर में मैपिंग उपलब्ध न रहने के कारण बहाली की प्रक्रिया रोकनी पड़ी. वहीं ग्राम मेढ़ सेंटर कोड संख्या-114 पर आमसभा के दौरान सभी लोग अनुपस्थित रहे. इस कारण बहाली की प्रक्रिया संपन्न नहीं हो सकी.

तिथि निर्धारण के बाद आमसभा का आयोजन
ग्राम पंचायत इसिया के कोड संख्या-14 पर सेविका बहाली में वरीयता सूची के आधार पर प्रथम आवेदिका के चयन को लेकर द्वितीय स्थान पर रहने वाले आवेदिका के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों ने हंगामा किया. इस कारण आम सभा को स्थगित करना पड़ा.इन स्थलों पर आम सभा के लिए अगली तिथि निर्धारण होने के बाद आमसभा का आयोजन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.