भभुआ: बिहार के कैमूर (Kaimur) में मिट्टी की दीवार गिरने (Wall Collapsed) से 4 बच्चे मलबे में दब गए. जिसके बाद आनन-फानन में सभी बच्चों को घायल अवस्था में भभुआ सदर अस्पताल (Bhabua Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है. जहां एक बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें: 'धक्का मार' गश्ती वाहन के भरोसे कैमूर की सुरक्षा, हाईटेक पुलिस की खूब हुई फजीहत
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह भभुआ प्रखंड के कोहारी गांव में बच्चे खेल रहे थे, तभी उनपर मिट्टी की दीवार गिर गई. जिसमें वहां खेल रहे 4 बच्चे दब कर घायल हो गए. जिसके बाद सभी घायल बच्चों को किसी तरह से मिट्टी की ढेर को हटाकर बाहर निकाला गया और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
परिजनों के मुताबिक गांव के लक्ष्मण सिंह की मिट्टी की दीवार गिर गई, जिसमें ये 4 बच्चे दब गए थे. घायलों में एक ही घर के 3 बच्चे घायल शामिल हैं. इनका नाम अभिषेक कुमार, प्रिंस कुमार, गुड़िया कुमारी है. इनमें से प्रिंस कुमार की गंभीर स्तिथि को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. हालांकि बाकी के तीनों बच्चे की स्थिति अब ठीक है. सदर अस्पताल में ही उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, परिजनों ने हत्या कर खेत में दफनाया शव
वहीं, घटना के बाद आरजेडी के जिलाध्यक्ष अकलू राम, एलजेपी नेता सह स्थानीय समाजसेवी रामयश कुशवाहा, आरजेडी नेता असलम अंसारी और कांग्रेस नेता गंगाधर उपाध्याय समेत कई लोगों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. साथ ही घायल बच्चों के लिए इलाज के लिए जिला प्रशासन और सरकार से मुआवजे की मांग की.