कैमूर (भभुआ): रविवार को राष्ट्रीय जनता दल कैमूर जिला संगठन द्वारा पूर्व एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह (Krishna Kumar Singh) का स्वागत किया गया. उन्होंने 14 सितंबर 2021 को जेडीयू (JDU) छोड़कर आरजेडी (RJD) की सदस्यता प्रदेश राजद कार्यालय पटना में ग्रहण की थी. इसके बाद कैमूर जिले में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें- JDU नेता और पूर्व MLC कृष्ण कुमार सिंह ने थामा RJD का दामन
यह कार्यक्रम भभुआ नगर के कोहिनूर होटल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष अकलू राम एवं संचालन पार्टी के जिला प्रधान महासचिव भोला नाथ सिंह यादव ने की. जिसमें राजद के भभुआ रामगढ़ मोहनिया तीनों विधायक शामिल थे. कार्यक्रम की शुरुआत कृष्ण कुमार सिंह को माल्यार्पण कर पार्टी की पगड़ी बांधकर की गई.
'अभी मेरा कैमूर जिला में पहला आगमन हुआ है. मैं यहां पार्टी के सभी सदस्य को धन्यवाद देता हूं कि इन्होंने मेरा बहुत अच्छा स्वागत किया है. मैं इसबार बिहार विधान परिषद सदस्य के लिये चुनाव लड़ने जा रहा हूं. और मेरा यही अपील रहेगा कि जितने भी वार्ड सदस्य हैं, मुखिया हैं, पंचायत सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य हैं, वे मुझ पर भरोसा करें. मुझे जिताने का काम करें.' -कृष्ण कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी
उन्होंने कहा, अगर मेरी जीत होती है तो मेरा पहला मुद्दा होगा किसानों को खाद और यूरिया की कमी नहीं होने दिया जाए. इस सरकार में जो खाद खेत की रोपाई करने पर मिलनी चाहिए, वो खाद और यूरिया धान जब पकने के कगार पर आ गया, तब मिल रहा है. जिसके लिए किसान चार-चार दिन लाइन लगाकर खड़े रह रहे हैं. उसके बावजूद खाद की कमी हो गई है.
उन्होंने कहा, अगर मैं जीतूंगा तो पहले किसानों की खाद और यूरिया की किल्लत को खत्म करना ही मेरा लक्ष्य होगा. इसके साथ ही जो किसान धान, गेहूं को बिचौलियों के हाथों में औने-पौने दाम पर बेच देते हैं, इसको रोकना ही मेरा मकसद होगा. ताकि सभी किसान अपना धान गेहूं पैक्स गोदाम में बेच सकें. जिससे सही मुनाफा हो सके.
यह भी पढ़ें- 'तेजस्वी को पहले RJD दफ्तर में लगानी चाहिए रघुवंश बाबू की प्रतिमा'