कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरिगांवा गांव से पुलिस ने एक युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं उसकी निशानदेही पर चार अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की गई है.
पांच आरोपी गिरफ्तार
इन आरोपियों की पहचान खरिगांवा निवासी सूरज कुमार, मक्खंचु, अमन कुमार, अनिकेत कुमार करौंधा गांव निवासी, अभिषेक कुमार निवासी रामगढ़ के रूप में की गई है. इन आरोपियों के पास से बरामद की गई है. इस संबंध में एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खरिगांवा में चोरी की बाइक लेकर घूम रहा है. वहीं सूचना पर तत्काल चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष सिंह को निर्देशित किया गया कि एक टीम का गठन कर तत्काल कार्रवाई की जाए.
अलग-अलग जगहों से लोग गिरफ्तार
थानाध्यक्ष संतोष सिंह, एसआई रामरतन पंडित और एएसआई दिवाकर गिरी सहित पुलिस बलों ने छापेमारी कर सूरज कुमार को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि यह बाइक उसकी नहीं है. यह बाइक आमांव गांव निवासी मक्खंचु और अमन कुमार की है. इसके बाद सूरज कुमार के निशानदेही पर पुलिस ने तत्काल अमांव गांव में छापेमारी कर दोनों युवकों की गिरफ्तारी कर ली.
वहीं पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि यह बाइक तीन-तीन हजार रुपये मिलाकर कुल छह हजार में रामपुर प्रखंड के बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करौंधा के निवासी रामायण सिंह के पुत्र अनिकेत कुमार उर्फ मंत्री से खरीदा है. इसके बाद पुलिस के ने उक्त युवकों को साथ में लेकर तत्काल अनिकेत के घर छापेमारी की और मौके से गिरफ्तार कर लिया.
उसने बताया कि यह बाइक इनकी नहीं है. यह बाइक रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ बाजार के निवासी अभिषेक कुमार की है. इसके साथ ही बाइक को बेचवाने में मदद की. इस पर तत्काल पुलिस ने अभिषेक कुमार के घर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अभिषेक कुमार से चोरी की बाइक से संबंधित अन्य जानकारियां लेने के बाद उसकी निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है.