कैमूरः जिला मुख्यालय भभुआ स्थित कुबेर होटल में अचानक गैस लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई. आग की चपेट में आकर मैनेजर सहित तीन मजदूर झुलस गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बनारस रेफर कर दिया गया.
तीन लोग झुलसे
जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर लगाते समय गैस लीक करने लगी. किचेन के तंदूर में खाना बन रहा था. जिससे सिलेंडर में आग लग गई. तीन लोग इसकी चपेट में आ गए और पूरी तरह झुलस गए.
ये भी पढ़ेंः कबड्डी मैच में गाली-गलौज और हाथापाई, पूर्णिया टीम ने भागलपुर टीम पर लगाया बेईमानी का आरोप
कर्मचारी की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा
बताया जाता है कि कर्मचारी ने जब सिलिंडर खोला तो उसके अंदर की पिन टूट हुई थी. सिलिंडर लिक होने लगा, लेकिन कर्मचारी नंदू को अपने हाथों से सिलिंडर के टूटे पिन को दबाए रखा. नहीं तो ब्लास्ट होने की संभावना थी. वहीं, तंदूर में आग होने की वजह से लिक गैस किचन में फेल गई और तीन लोग झुलस गए. हालांकि कर्मचारी की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया.