ETV Bharat / state

जमुई: शॉर्ट सर्किट से ग्रामीण बैंक में लगी आग, लाखों का नुकसान

author img

By

Published : May 31, 2021, 9:33 PM IST

बासुकीटांड़ स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस घटना में लाखों के नुकसान होने की आंशका है. वहीं, आसपास के कई घरों में नुकसान होने की सूचना है.

 बैंक में लगी आग
बैंक में लगी आग

जमुई: चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुकीटांड़ स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में सोमवार की दोपहर बाद शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

शाखा प्रबंधक बिट्टू शर्मा ने बताया कि वे लोग दोपहर 2:10 पर बैंक बंद कर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान किसी स्थानीय दुकानदार ने रास्ते में फोन पर सूचना दी की बैंक से धुआं निकल रहा है और बैंक का सायरन बज रहा है. जिसके बाद उन लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय थाना और अग्निशमन विभाग को दी और खुद भी बैंक पहुंचे. इस दौरान बैंक पूरी तरह बंद था और अंदर से काफी धुआं निकल रहा था. जिसके बाद बैंक को खोल कर आग बुझाने का प्रयास किया गया.

 बैंक में लगी आग
बैंक में लगी आग

कैश को कोई नुकसान नहीं
लगभग एक घंटे से भी अधिक समय के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने के बाद भी काफी देर तक बैंक से धुआं निकलता रहा. जिससे बैंक का कोई भी स्टाफ अंदर नहीं जा सका. धुआं निकलने के बाद जब बैंक के कर्मी और स्थानीय लोग अंदर पहुंचे तो देखा कि शार्ट सर्किट के कारण बैंक का सीसीटीवी, पासबुक, प्रिंटर, कंप्यूटर, पंखा सहित कुछ जरूरी कागजात भी जल गया है. बैंक के अन्य उपकरण को भी आंशिक रूप से नुकसान हुआ है. वहीं, कैश को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

ये भी पढें: पूर्णिया: सड़क हादसे में एक की मौत तीन घायल, आगलगी में चार घर जले लाखों का नुकसान

इसके साथ ही बैंक से सटे घर में भी शॉर्ट सर्किट से चार पंखा, रामकृष्ण पासवान के यहां एलसीडी और एक पंखा, पप्पू पासवान के यहां दो पंखा और इनवर्टर और पप्पू वर्मा के यहां भी एक पंखा शॉर्ट सर्किट से जलकर राख हो गया. हालांकि, अब तक आग में कितना नुकसान हुआ है. इसका पूर्ण आंकलन नहीं हो पाया है. बैंककर्मी आकलन करने में जुटे हुए हैं.

शाखा प्रबंधक बिट्टू शर्मा ने बताया कि तीन लाख से लेकर पांच लाख तक के नुकसान की पूरी संभावना है. इधर, बैंक में आग लगने की सूचना पाकर बड़ी संख्या में अन्य बैंकों के कर्मी और स्थानीय ग्रामीण और दुकानदार मौके पर पहुंच गए.

जमुई: चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुकीटांड़ स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में सोमवार की दोपहर बाद शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

शाखा प्रबंधक बिट्टू शर्मा ने बताया कि वे लोग दोपहर 2:10 पर बैंक बंद कर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान किसी स्थानीय दुकानदार ने रास्ते में फोन पर सूचना दी की बैंक से धुआं निकल रहा है और बैंक का सायरन बज रहा है. जिसके बाद उन लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय थाना और अग्निशमन विभाग को दी और खुद भी बैंक पहुंचे. इस दौरान बैंक पूरी तरह बंद था और अंदर से काफी धुआं निकल रहा था. जिसके बाद बैंक को खोल कर आग बुझाने का प्रयास किया गया.

 बैंक में लगी आग
बैंक में लगी आग

कैश को कोई नुकसान नहीं
लगभग एक घंटे से भी अधिक समय के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने के बाद भी काफी देर तक बैंक से धुआं निकलता रहा. जिससे बैंक का कोई भी स्टाफ अंदर नहीं जा सका. धुआं निकलने के बाद जब बैंक के कर्मी और स्थानीय लोग अंदर पहुंचे तो देखा कि शार्ट सर्किट के कारण बैंक का सीसीटीवी, पासबुक, प्रिंटर, कंप्यूटर, पंखा सहित कुछ जरूरी कागजात भी जल गया है. बैंक के अन्य उपकरण को भी आंशिक रूप से नुकसान हुआ है. वहीं, कैश को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

ये भी पढें: पूर्णिया: सड़क हादसे में एक की मौत तीन घायल, आगलगी में चार घर जले लाखों का नुकसान

इसके साथ ही बैंक से सटे घर में भी शॉर्ट सर्किट से चार पंखा, रामकृष्ण पासवान के यहां एलसीडी और एक पंखा, पप्पू पासवान के यहां दो पंखा और इनवर्टर और पप्पू वर्मा के यहां भी एक पंखा शॉर्ट सर्किट से जलकर राख हो गया. हालांकि, अब तक आग में कितना नुकसान हुआ है. इसका पूर्ण आंकलन नहीं हो पाया है. बैंककर्मी आकलन करने में जुटे हुए हैं.

शाखा प्रबंधक बिट्टू शर्मा ने बताया कि तीन लाख से लेकर पांच लाख तक के नुकसान की पूरी संभावना है. इधर, बैंक में आग लगने की सूचना पाकर बड़ी संख्या में अन्य बैंकों के कर्मी और स्थानीय ग्रामीण और दुकानदार मौके पर पहुंच गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.