कैमूर: भभुआ में एक गांव से आग लगने की घटना सामने आई है. आग लगने की घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि जिस घर में आग लगी थी, उसी घर में अगले महीने बेटी की शादी होनी है.
इसे भी पढे़ेंः खेत में लगी आग से झुलसकर 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, 2 दिन बाद मिला शव
9 जून को बेटी की शादी
जानकारी के अनुसार, मामला दुर्गावती प्रखंड के जमुरनी गांव का है. यहां के रहनेवाले रिद्धि राम और हीरा राम के घर में अचानक आग लग गई. आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. रिद्धि राम ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि 9 जून को बेटी की शादी है. शादी के लिए सामान खरीद कर घर में रखा था, जिसमें पंखा, टीवी, कुर्सी, टेबल, अटैची, कपड़ा, बर्तन एवं बेड था. इन सब सामानों के सहित घर में रखा अन्य सामान आग में जलकर राख हो गया.
रिद्धि राम ने दुख जताते हुए कहा कि अब बेटी की शादी कैसे होगी? कुछ समझ में नहीं आ रहा है. वहीं आग की घटना में हीरा राम के घर में रखा हुआ भूसा, गेहूं, चावल, चारपाई, साइकिल सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. इस दुख की घड़ी में पीड़ितों ने जिला प्रशासन एवं समाजसेवियों से सहयोग और मुआवजे की गुहार लगाई है.