कैमूर: जिले के चैनपुर थाना परिसर के सामने एक सप्ताह से लगातार दो पहिया वाहनों की जांच की जा रही है. लगातार हो रहे इस वाहन चेकिंग से बाइक चालकों में हड़कंप मचा हुआ है. बाइक चालक थाना गेट के सामने से गुजरने से कतराने लगे हैं. कई बाइक चालक तो थाना गेट के सामने से गुजरने के पूर्व कुछ देर तक स्थिति को भांपने के बाद ही थाना गेट से गुजरने का प्रयास कर रहे हैं.
![कैमूर में वाहन जांच](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-kai-02-fines-recovered-during-intensive-vehicle-checking-pkg-bhc10123_11012021215244_1101f_1610382164_152.jpg)
चार हजार रुपए की वसूली
मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि कैमूर नवागत एसपी राकेश कुमार के द्वारा मिले निर्देश के आधार पर लगातार एक सप्ताह से वाहन चेकिंग किया जा रहा है. प्रतिदिन वाहन चालकों से ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, प्रदूषण, हेलमेट, वाहनों के कागजात आदि की जांच की जा रही है. उक्त कागजातों में कमियां पाने पर वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जा रहा है. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि वाहन जांच करने के दो मुख्य उद्देश्य हैं. पहला तो उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे चैनपुर थाना होने के कारण शराब तस्करी विशेषकर होती है. जिस पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लगातार वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है.
लाइसेंस की ज्यादा होती है चेकिंग
इसके साथ ही थाना क्षेत्र में बाइक दुर्घटना के भी मामले आते रहते हैं. बहुत से ऐसे बाइक चालक हैं, जो बिना ड्राइवर लाइसेंस प्राप्त किए ही बाइक चलाते हैं. इसके साथ ही कई नाबालिग लड़कों को भी बाइक चलाते हुए देखा गया है. इस पर अंकुश लगाने के लिए वाहन जांच का कार्य लगातार किया जा रहा है. यह अभियान आगे भी लगातार चलेगा.