कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अमांव में मंगलवार को दोपहर आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष में मारपीट हो गयी. जिससे दोनों पक्ष तीन महिलाएं घायल हो गयी. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.
घर पर जाकर मारपीट
मारपीट के मामले में प्रथम पक्ष का आरोप है कि बिना किसी कारण के घर पर आकर दूसरे पक्ष की महिलाओं ने गाली-गलौज किया. विरोध करने पर मारपीट की जिससे दोनों पक्ष की महिलाओं को चोट आयी है.
ये भी पढ़ें- जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट, एक ही परिवार के 6 लोग घायल
"मारपीट के मामले में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर इलाज के लिए भेजा गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. आवेदन प्राप्त होने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी." -उदय भानु सिंह,थानाध्यक्ष