कैमूर(भभुआ): भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक हार्डवेयर दुकानदार के साथ गांव के ही लोगों के मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट में घायल युवक स्वर्गीय सुधीर सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार सिंह उर्फ बिट्टू बताया गया है. घायल युवक ने भगवानपुर थाने में शिकायत दर्ज की. वहीं, पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई जुट गई है.
हार्डवेयर दुकानदार पर हमला
घायल युवक ने आवेदन में लिखा है कि वह दुकान पर बैठा हुआ था. उस दौरान छह लोग दुकान में घुसकर मारपीट करने लगे. उनके गल्ले में करीब दो भर के सोने की चेन जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपए है. उक्त लोगों ने छीन लिया. जबकि मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने में दुकान में काम करने वाले मजदूरों को भी चोटें लगी हैं. वहीं, इस मारपीट की घटना के बाद दो पक्षों के बीच काफी तनाव बढ़ गया है.
थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे
इस घटना की सूचना के बाद भगवानपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला मुख्यालय से पुलिस बल और दंगा नियंत्रण वाहन बुलाकर लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया.
पुरानी घटना से जोड़कर देखा गया
बताया जा रहा है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर को दो पक्षों के बीच वाहन को साइड लेने में विवाद उत्पन्न हो गया था. जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई. जिसके बाद एक पक्ष के द्वारा हार्डवेयर दुकानदार के साथ मारपीट की गई.
'इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. दूसरे पक्ष से भी एससी-एसटी थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया हैं.'- राकेश कुमार रौशन, थानाध्यक्ष