ETV Bharat / state

कैमूर में जमीन विवाद को लेकर मारपीट, पांच लोग घायल, तीन वाराणासी रेफर - Etv Bharat Bihar

Kaimur Crime news बिहार के कैमूर में मारपीट में पांच लोग घायल हो गए हैं, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें से तीन लोगों की हालत गंभीर है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 6:22 PM IST

कैमूरः बिहार में जमीन विवाद (land dispute in bihar) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन मारपीट से लेकर हत्या की घटनाएं हो रही है. ताजा मामला बिहार के कैमूर का है, जहां जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें पांच लोग जख्मी हो गए. तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः वैशाली में पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या, रंगदारी नहीं देने पर दिया घटना को अंजाम

गंगापुर गांव का मामलाः घटना दुर्गावती थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव की है. जहां गली में पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों के बीच वाद-विवाद (land dispute in kaimur) हो गया. जिसमें एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के ऊपर हमला कर दिया गया. जिस हमले में 5 लोग घायल हो गए. घायलों में दुर्गावती थाना के पूर्व चौकीदार महादेव पासवान एवं वर्तमान चौकीदार मितराज पासवान, महेंद्र पासवान, महेश पासवान, सीमा देवी सहित कुल 5 लोग घायल हो गए.

तीन की हालत गंभीरः घटना के बाद घायल पांचों लोग दुर्गावती थाने पहुंचे. जहां पुलिस जख्मी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में भर्ती कराया. घटना में जख्मी तीन लोगों की स्थिति गंभीर हो गई है. जिसे प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया. इस संबंध में सीमा देवी ने 9 लोगों के विरुद्ध मारपीट का मामला दुर्गावती थाने में दर्ज कराया है. पुलिस आवेदन के आलोक में जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः कैमूर में डायन के आरोप में दो पक्षों के बीच मारपीट, महिला घायल

प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांगः घटना के बारे में सीमा देवी ने बताया कि पड़ोसी मेरी जमीन में पानी बहा रहा था. जिसका विरोध किया तो परिवार के साथ मिलकर हमलोगों के साथ मारपीट की. इससे पहले भी कई बार विवाद हो चुका है. सीमा ने बताया कि मारपीट में 5 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें तीन गंभीर रूप से जख्मी है. महिला ने 9 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

कैमूरः बिहार में जमीन विवाद (land dispute in bihar) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन मारपीट से लेकर हत्या की घटनाएं हो रही है. ताजा मामला बिहार के कैमूर का है, जहां जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें पांच लोग जख्मी हो गए. तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः वैशाली में पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या, रंगदारी नहीं देने पर दिया घटना को अंजाम

गंगापुर गांव का मामलाः घटना दुर्गावती थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव की है. जहां गली में पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों के बीच वाद-विवाद (land dispute in kaimur) हो गया. जिसमें एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के ऊपर हमला कर दिया गया. जिस हमले में 5 लोग घायल हो गए. घायलों में दुर्गावती थाना के पूर्व चौकीदार महादेव पासवान एवं वर्तमान चौकीदार मितराज पासवान, महेंद्र पासवान, महेश पासवान, सीमा देवी सहित कुल 5 लोग घायल हो गए.

तीन की हालत गंभीरः घटना के बाद घायल पांचों लोग दुर्गावती थाने पहुंचे. जहां पुलिस जख्मी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में भर्ती कराया. घटना में जख्मी तीन लोगों की स्थिति गंभीर हो गई है. जिसे प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया. इस संबंध में सीमा देवी ने 9 लोगों के विरुद्ध मारपीट का मामला दुर्गावती थाने में दर्ज कराया है. पुलिस आवेदन के आलोक में जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः कैमूर में डायन के आरोप में दो पक्षों के बीच मारपीट, महिला घायल

प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांगः घटना के बारे में सीमा देवी ने बताया कि पड़ोसी मेरी जमीन में पानी बहा रहा था. जिसका विरोध किया तो परिवार के साथ मिलकर हमलोगों के साथ मारपीट की. इससे पहले भी कई बार विवाद हो चुका है. सीमा ने बताया कि मारपीट में 5 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें तीन गंभीर रूप से जख्मी है. महिला ने 9 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.