कैमूर: चैनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत ग्राम बिउर में सुबह 11 बजे मतदान के लिए जाने के दौरान दो पक्षों में वोट देने को लेकर नोकझोंक हुई. जो मारपीट में बदल गई. जिसमें दो लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही है.
पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती
घटना की सूचना पर काफी संख्या में मौके पर पहुंची पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स ने कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बूथों पर भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की वजह से मारपीट की घटना के बाद भी मतदान सुचारू रूप से चलता रहा.
चैनपुर थाना में शिकायत दर्ज
मामले को लेकर एक पक्ष ने चैनपुर थाना में आवेदन देकर शिकायत की है. मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह 11 बजे के करीब बिउर मजार के पास बनाए गए बूथों पर मतदान करने जा रहे दो पक्षों के लोग बातचीत कर रहे थे. इस दौरान तीखी नोकझोंक हुई. जिसके बाद दो लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गई.
स्थानीय स्तर पर इलाज
इसमें दो लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही है, जिनका स्थानीय स्तर पर ही इलाज किया गया है. वहीं इस मामले में ग्राम बिउर के निवासी शकील खान के पुत्र कफील खान ने गांव के ही अनवर खान के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे. मारपीट के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.