कैमूर : जिलें के मोहनिया थाना के अहिनौरा गांव में दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. वहीं, इस दौरान खूब लाठियां भी चली. मामला यह था कि एक पक्ष की ओर से लॉकडाउन कानून का जबरन उल्लंघन किया जा रहा था. दूसरे पक्ष ने इसे रोकने की कोशिश की जिसके बाद मामला बिगड़ गया और पथराव शुरू हो गया. देखते ही देखते मामला इतना तूल पकड़ लिया कि दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई और लाठियां चलने लगी.
पुलिस प्रशासन ने कराया मामला शांत
जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. मौके पर एसडीएम शिव कुमार रावत, एसडीपीओ रघुनाथ सिंह सहित कई आलाधिकारियों ने पहुंच कर स्तिथि को नियंत्रित किया. पुलिस प्रशासन की कोशिश के बाद मामला शांत हुआा. हालांकि प्रशासन की ओर से कोई भी कुछ बोलने से इंकार कर रहा है. वहीं, इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया. वायरल वीडियो में कुछ युवकों को साफ तौर पर पत्थरबाजी और लाठी चलाते देखा जा रहा है.
घर में रहें, सुरक्षित रहें
ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. साथ ही लोगों से लॉकडाउन कानून पालन करने की अपील करता है. कोरोना वायरस के इस महामारी के समय ईटीवी भारत आप से गुजारिश करता है कि आप घर में रहें, सुरक्षित रहें.