कैमूर(भभुआ): कोरोना महामारी पूरे देश और राज्य में काफी तेजी से फैल रही है. जिले में भी काफी संख्या में कोरोना मरीज मिल रहे हैं. कोरोना के दस्तक से जिलेवासियों में भय का माहौल है. शहरों और गांवों में सन्नाटा पसर रहा है.
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
हालांकि कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग काफी अलर्ट है. अधिकारी पूरी तत्परता से कार्यों को देखते हैं. कोरोना मरीजों के इलाज के लिए की जा रही व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जा रही है.
फैलाई जा रही अफवाहें
बता दें कि जिले में कोरोना के 202 मरीज हैं. आने वाले समय में इसमें भी कमी देखी जा सकती है. लेकिन जिले में सोशल मीडिया या फिर अन्य माध्यमों से अफवाहें फैलाई जा रही है. इससे लोगों में दहशत है.
लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील
नगर परिषद के सिटी मैनेजर इसराइल अंसारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कुछ लोग बेवजह ही अफवाहें फैला रहे हैं. इसलिए इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना चाहिए. घरों में रहकर कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने की जरूरत है.