ETV Bharat / state

डबल मर्डर से दहला कैमूर, धारदार हथियार से पिता-पुत्र की हत्या

author img

By

Published : May 30, 2020, 12:49 PM IST

Updated : May 30, 2020, 3:51 PM IST

अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात खेतों में फसलों की पहरेदारी कर रहे पिता-पुत्र की गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी. जिसके बाद शनिवार की सुबह घटना संज्ञान में आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

कैमूर
कैमूर

कैमूर: जिले में शनिवार को पिता-पुत्र की हत्या का मामला सामने आया है. शुक्रवार देर रात तक फसलों की पहरेदारी कर रहे पिता-पुत्र को अज्ञात अपराधियों ने गर्दन काटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना से इलाके में सनसनी का माहौल है.

वहीं, सूचना मिलते ही पहुंची स्थानीय पुलिस को उग्र ग्रामीणों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है. पुलिस द्वारा लगातार ग्रामीणों को समझाने के बावजूद ग्रामीण पोस्टमार्टम के लिए शव को पुलिस को सुपुर्द नहीं करके उसके साथ प्रदर्शन कर रहे हैं.

कैमूर
घटना स्थल पर जुटी भीड़

ग्रामीणों ने किया शव देने से इंकार
जानकारी के मुताबिक घटना कैमूर के बेलाव थाना क्षेत्र स्थित रामपुर प्रखंड के तरांव गांव की है. जहां, अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात खेतों में फसलों की पहरेदारी कर रहे स्थानीय पिता-पुत्र बंसी प्रसाद चंद्रवंशी और लालन चंद्रवंशी की गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी. जिसके बाद शनिवार की सुबह घटना संज्ञान में आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, स्थानीय सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के लिए शव देने से इंकार कर दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पीड़ितों की ओर से 20 लाख मुआवजे की मांग
मृतक के पुत्र शेषनाथ प्रसाद ने बताया कि सुबह जब वो खेत पर गया तो देखा कि धारदार हथियार से पिता और उसके भाई की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद मैनें घरवालों और ग्रामीणों को हत्या की सूचना दी. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक दोनों के लिए 10-10 लाख मुआवजा और अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है. तब तक शव को गांव से उठने नहीं दिया जाएगा.

स्थानीय लोगों को समझाने में जुटी पुलिस
डबल मर्डर की घटना से इलाके में रोष और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गुस्साए ग्रामीण शव को कब्जे में लेकर पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े हैं. वहीं, स्थिति नियंत्रण में नहीं होता देख मौके पर एसपी दिलनवाज अहमद, भभुआ एसडीपीओ अजय प्रसाद सहित कई पुलिस पदाधिकारी आनन-फानन में घटनास्थल पहुंचकर स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.

कैमूर: जिले में शनिवार को पिता-पुत्र की हत्या का मामला सामने आया है. शुक्रवार देर रात तक फसलों की पहरेदारी कर रहे पिता-पुत्र को अज्ञात अपराधियों ने गर्दन काटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना से इलाके में सनसनी का माहौल है.

वहीं, सूचना मिलते ही पहुंची स्थानीय पुलिस को उग्र ग्रामीणों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है. पुलिस द्वारा लगातार ग्रामीणों को समझाने के बावजूद ग्रामीण पोस्टमार्टम के लिए शव को पुलिस को सुपुर्द नहीं करके उसके साथ प्रदर्शन कर रहे हैं.

कैमूर
घटना स्थल पर जुटी भीड़

ग्रामीणों ने किया शव देने से इंकार
जानकारी के मुताबिक घटना कैमूर के बेलाव थाना क्षेत्र स्थित रामपुर प्रखंड के तरांव गांव की है. जहां, अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात खेतों में फसलों की पहरेदारी कर रहे स्थानीय पिता-पुत्र बंसी प्रसाद चंद्रवंशी और लालन चंद्रवंशी की गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी. जिसके बाद शनिवार की सुबह घटना संज्ञान में आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, स्थानीय सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के लिए शव देने से इंकार कर दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पीड़ितों की ओर से 20 लाख मुआवजे की मांग
मृतक के पुत्र शेषनाथ प्रसाद ने बताया कि सुबह जब वो खेत पर गया तो देखा कि धारदार हथियार से पिता और उसके भाई की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद मैनें घरवालों और ग्रामीणों को हत्या की सूचना दी. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक दोनों के लिए 10-10 लाख मुआवजा और अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है. तब तक शव को गांव से उठने नहीं दिया जाएगा.

स्थानीय लोगों को समझाने में जुटी पुलिस
डबल मर्डर की घटना से इलाके में रोष और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गुस्साए ग्रामीण शव को कब्जे में लेकर पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े हैं. वहीं, स्थिति नियंत्रण में नहीं होता देख मौके पर एसपी दिलनवाज अहमद, भभुआ एसडीपीओ अजय प्रसाद सहित कई पुलिस पदाधिकारी आनन-फानन में घटनास्थल पहुंचकर स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.

Last Updated : May 30, 2020, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.