कैमूरः एक निजी कंपनी के सुरक्षाकर्मी ने खुद को सीआईएसएफ का सब इंस्पेक्टर बताकर शादी कर ली. सरकारी नौकरी के नाम पर दहेज और गाड़ी भी मिली. पत्नी को शक ना हो इसके लिए एक दर्जी को सीआईएसएफ का अधिकारी बताकर बात कराता था. मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
भगवानपुर थाना क्षेत्र का मामला
भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरगांव गांव निवासी ढुनमुन तिवारी उर्फ सुमाकांत तिवारी ने बताया की उसकी शादी नहीं हो रही थी. तो उसने घर वालों को छूठ बोल दिया कि वह सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर हो गया है. जिसके बाद पूजा से उसकी शादी लग गई.
ऐसे हुआ खुलासा
सुमाकांत तिवारी ने पत्नी को भ्रम में रखने के लिए भर्जी आईडी, वर्दी, बैच और बेल्ट बनवा रखा था. जबकी वह दिल्ली में एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता था. पत्नी को शक होने पर सुमाकांत की आईडी लेकर सीआईएसएफ ऑफिस पहुंची. जहां मामले का खुलासा हुआ.
महिला थाना प्राथमिकी दर्ज
पूजा ने बताया कि उसने पूरी सच्चाई अपने परिवार वालों को बताई. जिसके बाद उसके परिवार वाले तिलक में दिए सामान वापस मांगने लगे. जिसके सुमाकांत के घर वालों ने विरोध किया. मामला हद से ज्दादा बढ़ गया तो महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.
12 लाख रुपए मिला था दहेज
लड़की के पिता उमाशंकर चौबे ने बताया कि एक साल पहले दोनों की शादी हुई थी. सरकारी नौकरी के नाम जमीन बेचकर 12 लाख रुपए दहेज और तिलक में गाड़ी सहित कई सामान दिया था. इतना ही नहीं लड़के का घर भी बनवा दिया था. पंचायत स्तर पर सुलह की कोशिश की गई, लेकिन लड़का पक्ष तैयार नहीं तो मामला दर्ज कराना पड़ा.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके घर से सीआईएसएफ की फर्जी आईडी कार्ड, वर्दी, बेल्ट और बैच बरामद किया गया है. जिस निजी सुरक्षा कंपनी में वह काम करता है उसकी भी आईडी मिली है. जालसाजी कर शादी करने का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.