कैमूर (भभुआ): जिले में बेल्ट्रान के मनमानी वाले रवैये और दोबारा परीक्षा लेने से परेशान कार्यपालक सहायकों ने जिला मुख्यालय के पास दो दिवसीय धरना दिया. इस दौरान कार्यपालक सहायकों ने बेल्ट्रॉन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही 8 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
फिर से परीक्षा लेना चाहता है बेल्ट्रॉन
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हमलोग कैमूर जिले के विभिन्न विभागों से यहां पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग बेल्ट्रॉन की तरफ से आयोजित परीक्षा देने के बाद चयनीत होकर आए हैं. इसके बावजूद बेल्ट्रॉन फिर से हमारी परीक्षा लेना चाहता है. इसका हम सब विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेः पटनाः बेऊर जेल उपाधीक्षक संजय कुमार हुए निलंबित
मिले बिहार सरकार के कर्मियों जैसी व्यवस्था
कार्यपालक सहायकों ने मांग करते हुए कहा कि हमें स्थाई किया जाए. उन्होंने कहा कि हमें भी बिहार सरकार के कर्मियों जैसी सारी व्यवस्था दी जाए. कार्यपालक सहायकों ने कहा कि बिहार सरकार अगर 8 सूत्री मांग को लेकर इस बार कोई निर्णय नहीं लेती तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.