कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में लगातार ग्रामीणों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम से मतदान करने के दौरान उनका मतदान हो गया है यह कैसे सुनिश्चित मतदाता करेंगे. इसके लिए जानकारियां दी जा रही है.
ईवीएम मशीन का प्रशिक्षण
चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में लगातार मतदाताओं को ईवीएम मशीन से प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी बहुत ऐसे ग्रामीण हैं जो ईवीएम मशीन से मतदान करने को लेकर असमंजस की स्थिति में रहते हैं. उनके मन के भय को दूर करने के लिए और ईवीएम के विषय में पूर्ण रूप से जानकारी देने के लिए गांव-गांव घूमकर ईवीएम प्रशिक्षण टीम की ओर से मतदाताओं को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है. जिससे कि चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में लक्ष्य के अनुरूप मतदान सुनिश्चित किया जा सके.
मतदान करने के लिए जागरूक
ईवीएम मशीन से प्रशिक्षण के साथ-साथ लोगों को मतदान करने के लिए विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है. जिसके लिए प्रखंड क्षेत्र में अलग से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ चलाया जा रहा है. जिसके जरिए जगह-जगह लोगों को मतदान करने के लाभ बताए जा रहे हैं. मत का प्रयोग करने से आमजन को क्या लाभ प्राप्त होंगे इसके विषय में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी जा रही है. प्रशासन की कोशिश है कि आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान में सभी मतदाता जिनका मतदाता सूची में नाम है. वह अपने मत का प्रयोग हर हाल में करें.