ETV Bharat / state

समय पर पहुंचकर अस्पताल में कराएं इलाज, लापरवाही हो सकती है घातक- डॉ अरविंद कुमार द्विवेदी

बाल रोग चिकित्सक अरविंद कुमार द्विवेदी ने लोगों से अपील करते हुए समय पर इलाज कराने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि महामारी से बचने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है.

चिकित्सक अरविंद कुमार द्विवेदी
चिकित्सक अरविंद कुमार द्विवेदी
author img

By

Published : May 6, 2021, 5:05 PM IST

कैमूर: कोरोना के इस बढ़ते प्रकोप के दौरान बाल रोग चिकित्सक अरविंद कुमार द्विवेदी ने लोगों से समय पर इलाज कराने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में समय से अस्पताल पहुंचकर बीमार लोग अपना इलाज कराएं. इलाज में किसी तरह की लापरवाही घातक हो सकती है.

ये भी पढ़ें: पटना: ABVP सदस्यों ने श्मशान घाट को किया सैनिटाइज, लोगों को किया जागरूक

6 दिनों में आया सुधार
बाल रोग चिकित्सक अरविंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि बीते दिनों इनके चिकित्सक मित्र ने अपने परिचित गुरु जी को बीते 10 दिनों से बुखार, खांसी, सांस लेने में होने की परेशानी की जानकारी दी. उनका ऑक्सीजन लेवल चेक कराया गया, जो 86-88 था. ऐसी स्थिति में वाराणसी के चिकित्सकों से भी परामर्श लिया गया. लेकिन वहां के चिकित्सकों ने इलाज को लेकर सकारात्मक रुख नहीं दिखाया. इसके बाद सदर अस्पताल में गुरुजी का इलाज शुरू किया गया. इलाज प्रारंभ करने के बाद 6 दिनों में उनमें काफी सुधार आया. जिसके बाद वह अपने घर को चले गए.

ये भी पढ़ें- बिहार में 40 हजार कैदियों का कैसे होगा वैक्सीनेशन? जेल प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती

सबसे आवश्यक समय पर इलाज
चिकित्सक अरविंद द्विवेदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस आपदा में जिसको जहां ऑक्सीजन और इलाज की सुविधा मिल रहा है, वह हर हाल में ऑक्सीजन और दवा को लेना स्वीकार करें. इस परिस्थिति काल में सबसे आवश्यक इलाज है. समय पर इलाज मिलने से कोई भी व्यक्ति संकट में नहीं पड़ेगा. इलाज के साथ-साथ उन्होंने लोगों से कहा कि इस परिस्थिति में किसी को धैर्य नहीं खोना है. नकारात्मक सोच मन में बिल्कुल नहीं लानी है.

सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जरूरी
जिले के चिकित्सक सभी के इलाज के लिए दिन रात लगे हुए हैं. डॉ अरविन्द ने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग हर हाल में जरूरी है. उन्होंने कहा कि विषम परिस्थिति में ही घर से बाहर निकले. बच्चों को बाहर खेलने से रोके और साथ ही अनावश्यक किसी के घर न जाए. यह समय सुरक्षित रहने का है.

कैमूर: कोरोना के इस बढ़ते प्रकोप के दौरान बाल रोग चिकित्सक अरविंद कुमार द्विवेदी ने लोगों से समय पर इलाज कराने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में समय से अस्पताल पहुंचकर बीमार लोग अपना इलाज कराएं. इलाज में किसी तरह की लापरवाही घातक हो सकती है.

ये भी पढ़ें: पटना: ABVP सदस्यों ने श्मशान घाट को किया सैनिटाइज, लोगों को किया जागरूक

6 दिनों में आया सुधार
बाल रोग चिकित्सक अरविंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि बीते दिनों इनके चिकित्सक मित्र ने अपने परिचित गुरु जी को बीते 10 दिनों से बुखार, खांसी, सांस लेने में होने की परेशानी की जानकारी दी. उनका ऑक्सीजन लेवल चेक कराया गया, जो 86-88 था. ऐसी स्थिति में वाराणसी के चिकित्सकों से भी परामर्श लिया गया. लेकिन वहां के चिकित्सकों ने इलाज को लेकर सकारात्मक रुख नहीं दिखाया. इसके बाद सदर अस्पताल में गुरुजी का इलाज शुरू किया गया. इलाज प्रारंभ करने के बाद 6 दिनों में उनमें काफी सुधार आया. जिसके बाद वह अपने घर को चले गए.

ये भी पढ़ें- बिहार में 40 हजार कैदियों का कैसे होगा वैक्सीनेशन? जेल प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती

सबसे आवश्यक समय पर इलाज
चिकित्सक अरविंद द्विवेदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस आपदा में जिसको जहां ऑक्सीजन और इलाज की सुविधा मिल रहा है, वह हर हाल में ऑक्सीजन और दवा को लेना स्वीकार करें. इस परिस्थिति काल में सबसे आवश्यक इलाज है. समय पर इलाज मिलने से कोई भी व्यक्ति संकट में नहीं पड़ेगा. इलाज के साथ-साथ उन्होंने लोगों से कहा कि इस परिस्थिति में किसी को धैर्य नहीं खोना है. नकारात्मक सोच मन में बिल्कुल नहीं लानी है.

सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जरूरी
जिले के चिकित्सक सभी के इलाज के लिए दिन रात लगे हुए हैं. डॉ अरविन्द ने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग हर हाल में जरूरी है. उन्होंने कहा कि विषम परिस्थिति में ही घर से बाहर निकले. बच्चों को बाहर खेलने से रोके और साथ ही अनावश्यक किसी के घर न जाए. यह समय सुरक्षित रहने का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.