कैमूर (भभुआ): बुधवार को भभुआ जिला समाहरणालय में स्थित निर्वाचन आयोग में भारत निर्वाचन आयोग के 11वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ई ईपिक कियोस्क का उद्घाटन डीएम नवदीप शुक्ला ने किया. इस दौरान एसपी राकेश कुमार, निर्वाचन पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
निर्वाचन आयोग मतदाताओं को डिजिटल मतदाता पहचान पत्र दे रहा है. इस दौरान किसी तरह की परेशानी आने पर लोग जिले में स्थित कियोस्क में आकर अपनी समस्या का समाधान करा पाएंगे. गौरतलब है कि पंचायत चुनाव करीब है. इसके लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुटी है.
यह भी पढ़ें- दो वक्त की रोटी के लिए हर रोज खतरे में डालते हैं जान, चचरी पुल के सहारे करते हैं बागमती पार
"ई ईपिक कियोस्क का उद्घाटन किया गया. मतदाता अब अपना डिजिटल पहचान पत्र ले सकते हैं. पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार काम किया जा रहा है. जिला प्रशासन तैयारी में जुटी हुई है ताकि चुनाव में कोई परेशानी न हो."- नवदीप शुक्ला, डीएम, कैमूर