ETV Bharat / state

डीएम ने किया फाइलेरिया महाअभियान का उद्घाटन, जिला को फाइलेरिया मुक्त बनाने का संकल्प

कैमूर जिला को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए डीएम नवदीप शुक्ला ने फाइलेरिया महाअभियान का उद्घाटन किया. पूरे 20 दिनों तक जिला के हर प्रखण्ड और गांव में आशा दीदी टीम बनाकर लोगों को दवा खिलाएंगी.

उद्घाटन
उद्घाटन
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 6:31 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 6:42 PM IST

कैमूरः फाइलेरिया दिवस (filariasis day) को लेकर भभुआ के पीएचसी में कैमूर के डीएम नवदीप शुक्ला ने फाइलेरिया महाअभियान (filaria campaign) का उद्घाटन किया. इसके मौके पर जिला को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए डीएम ने अधिकारियों को संकल्प दिलाया. यह अभियान 20 सितंबर से 10 अक्टूबर तक चेलेगा.

ये भी पढ़ेंः 'PM के जन्मदिन पर 33 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन, 6 महीने में 6 करोड़ लक्ष्य के करीब'

मौके पर मौजूद कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला ने बताया कि फइलेरिया को लेकर महाअभियान आज 20 सितंबर से लेकर 10 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. जिसको लेकर आज सार्वजनिक दवा सेवन कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया हाथीपांव, हाइड्रोसिल क्रोंग से संबंधित दवा दी गई.

इस कार्यक्रम में दो प्रकार की दवा एल्बेंडाजोल एंव डीईसी की गोली खिलाई जाएगी. जिसमें उम्र के अनुसार 2 से 5 वर्ष के लिये दोनों दावा में से एक एक गोली और 5 से 14 वर्ष के ऊपर के लोगों के लिए एल्बेंडाजोल की एक गोली दी जाएगी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः बिहार में फाइलेरिया के खिलाफ अभियान शुरू, आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर खिलाएंगी दवा

15 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों के लिए अल्बेंडाजोल की 1 गोली एवं डीईसी की तीन गोली खिलाना है. इन दवाओं के सेवन से क्रीमी रोग हाथीपांव, हाइड्रोसील के रोगियों की संख्या में काफी कमी आएगी. इस दवा का सेवन तीन प्रकार के लोगों को नहीं करना है. जिसमें गर्भवती महिला, दो वर्ष से कम बच्चा और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों शामिल हैं.

फाइलेरिया महाअभियान को लेकर 836 दल 76 पर्वेक्षक लगे गए हैं. साथ ही सभी प्रखंडों में मेडिकल विभाग की टीम भी है जो इनका निरीक्षण और देख रेख करेंगी.

कैमूरः फाइलेरिया दिवस (filariasis day) को लेकर भभुआ के पीएचसी में कैमूर के डीएम नवदीप शुक्ला ने फाइलेरिया महाअभियान (filaria campaign) का उद्घाटन किया. इसके मौके पर जिला को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए डीएम ने अधिकारियों को संकल्प दिलाया. यह अभियान 20 सितंबर से 10 अक्टूबर तक चेलेगा.

ये भी पढ़ेंः 'PM के जन्मदिन पर 33 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन, 6 महीने में 6 करोड़ लक्ष्य के करीब'

मौके पर मौजूद कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला ने बताया कि फइलेरिया को लेकर महाअभियान आज 20 सितंबर से लेकर 10 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. जिसको लेकर आज सार्वजनिक दवा सेवन कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया हाथीपांव, हाइड्रोसिल क्रोंग से संबंधित दवा दी गई.

इस कार्यक्रम में दो प्रकार की दवा एल्बेंडाजोल एंव डीईसी की गोली खिलाई जाएगी. जिसमें उम्र के अनुसार 2 से 5 वर्ष के लिये दोनों दावा में से एक एक गोली और 5 से 14 वर्ष के ऊपर के लोगों के लिए एल्बेंडाजोल की एक गोली दी जाएगी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः बिहार में फाइलेरिया के खिलाफ अभियान शुरू, आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर खिलाएंगी दवा

15 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों के लिए अल्बेंडाजोल की 1 गोली एवं डीईसी की तीन गोली खिलाना है. इन दवाओं के सेवन से क्रीमी रोग हाथीपांव, हाइड्रोसील के रोगियों की संख्या में काफी कमी आएगी. इस दवा का सेवन तीन प्रकार के लोगों को नहीं करना है. जिसमें गर्भवती महिला, दो वर्ष से कम बच्चा और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों शामिल हैं.

फाइलेरिया महाअभियान को लेकर 836 दल 76 पर्वेक्षक लगे गए हैं. साथ ही सभी प्रखंडों में मेडिकल विभाग की टीम भी है जो इनका निरीक्षण और देख रेख करेंगी.

Last Updated : Sep 20, 2021, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.