कैमूर(भभुआ): डीएम नवदीप शुक्ला की ओर से मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना और एंबुलेंस क्रय से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. जिसमें मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन एंबुलेंस योजना के अंतर्गत कुल 22 एंबुलेंस क्रय होना है. हर प्रखंड में 2 एंबुलेंस जिसमें ओबीसी में एक और एससी, एसटी में एक एंबुलेंस है.
ये भी पढ़ें- Law and order: कानून व्यवस्था को लेकर CM नीतीश की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक
डीएम ने की बैठक
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन एंबुलेंस योजना के अंतर्गत वाहनों की बुकिंग के लिए भी एजेंसी से संपर्क कर वाहनों की बुकिंग कर ली गई है. फाइनेंस के लिए भी संबंधित बैंकों को निर्देशित किया गया है. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत आठवां चरण में रिक्ति से संबंधित सभी प्रखंडों से 450 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
797 लाभुक ले चुके हैं लाभ
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत जिले में कुल लक्ष्य 1022 है. जिसमें कुल 797 लाभुक इसका लाभ ले चुके हैं. बैठक में डीएम नवदीप शुक्ला के अलावे अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन अधिकारी कैमूर और अनुमंडल अधिकारी भभुआ मौजूद रहे.