कैमूर: लोग कोरोना नियमों (Corona Guideline) को नहीं मान रहे हैं. सरकार की तरफ से थोड़ी सी छूट देते ही लोग बेपरवाह हो गए हैं, लोग ना तो मास्क (Mask) पहन रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन कर रहे हैं. सवारी वाहन भी गाइडलाइन को तोड़कर पचास प्रतिशत से अधिक यात्री बैठा रहे हैं. जिसको रोकने के लिए, हर चौक-चौराहों पर वरीय अधिकारियों के आदेश पर जिला प्रशासन ने चेकिंग अभियान चलाया.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: पिछले 24 घंटे में 268 नए मामले आये सामने, 6 लोगों की मौत
कोरोना रोकने की कवायद
जिले में कहीं कोरोना विस्फोट फिर से ना हो जाय इसको लेकर भभुआ के हर चौक-चौराहों पर जिला प्रशासन ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन कराते हुए जुर्माना भी वसूला गया.
ये भी पढ़ें- बाढ़ प्रभावित जिलों में स्थापित होगा अस्थाई नौका थाना: ADG जितेंद्र कुमार
भभुआ के अखलासपुर में चेकिंग के दौरान भभुआ बीडीओ शशिकांत शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है और लोग बेपरवाह हो गए हैं. बिना मास्क के ही घूम रहे हैं. जिसको लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है और जो भी सवारी वाहन या निजी वाहन है, उसमें सरकारी गाइडलाइन को तोड़कर पचास प्रतिशत से अधिक लोगों को बैठाया जा रहा है और लोग भी नियम को तोड़कर बिना मास्क के चल रहे हैं. इन सब चीजों को देखते हुए, यह अभियान चलाया जा रहा है और फाइन लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सांसद सुशील कुमार मोदी ने लिया वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा, कहा- हर किसी को टीका लेना चाहिए
लोगों से मास्क लगाने की अपील
बीडीओ ने बताया कि यह अभियान अभी लगातार चलता रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील भी की कि सरकारी गाइडलाइन का पालन करें और घर से निकलें तो मास्क लगाकर निकलें.
अभी खत्म नहीं हुआ है कोरोना
देश से अभी कोरोना महामारी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है और सरकार की थोड़ी सी छूट देते ही लोग बेपरवाह हो गए हैं, लोग ना तो मास्क पहन रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, सवारी वाहन भी गाइडलाइन को अनदेखा कर 50 प्रतिशत से अधिक यात्री बैठा रहे हैं. ऐसे में कोरोना फिर से फैल सकता है. लोगों को कोरोना के नियमों को मानना होगा, मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी जरूरी है तभी हम सब सुरक्षित रहेंगे.