कैमूर: लॉकडाउन में कोई भूखा न रह जाए इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार सजग है. शनिवार को रामगढ़ प्रखंड की महादलित बस्ती में 54 महादलित परिवार के बीच डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी और एसपी दिलनवाज अहमद ने राहत समाग्री का वितरण किया.
महादलित बस्ती में राशन वितरण
इस महादलित बस्ती में अधिकांश वैसे लोग रहते हैं, जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है. जिला प्रशासन और पुलिस लगातार वैसे लोगों के बीच राहत पहुंचाने का काम कर रही है, जिनके पास राशनकार्ड नहीं है. बकायदा डीएम की देखरेख में सामाजिक सुरक्षा कोषांग का गठन किया गया है. इसके तहत इन लोगों के बीच प्रशासन राहत पहुंचाने का काम कर रहा है.
राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन
शनिवार को महादलित बस्ती में लोगों के बीच खाद्य सामग्री का पैकेट वितरण किया गया. इस वितरण में सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा गया. एक मीटर की दूरी पर गोला का घेरा बनाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया और उसका अनुपालन भी कराया गया. खाद्य सामग्री की हर पैकेट में 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, आधा किलो अरहर की दाल और एक डेटॉल साबुन दिया गया.
राशन वितरण को लेकर डीएम का निर्देश
लॉकडाउन पार्ट 2 को देखते हुए जिला प्रशासन ऐसे मजबूर असहाय मजदूर लोगों के बीच खाद्य सामग्री का लगातार वितरण कर रहा है. प्रशासन की पूरी कोशिश है कि दैनिक रोजगार कर परिवार का पालन पोषण करने वाला कोई भी परिवार भूखा न सोए. डीएम ने जन वितरण प्रणाली के द्वारा दुकानदारों को राशनकार्ड धारियों को राशन देने के लिए सख्त निर्देश दिया है.