धनबाद/कैमूर: बिहार के कैमूर जिले से संजय कुमार सिंह नामक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है. मैथन थाना की पुलिस ने संजय की निशानदेही पर पश्चिम बंगाल के कल्याणेश्वरी के एक होटल से अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. अपहरणकर्ताओं ने संजय से 2 लाख की रंगदारी मांगी थी. बेहद नाटकीय ढंग से इस अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
जान मारने की दी धमकी
पीड़ित संजय कुमार ने बताया कि अपहरणकर्ता उनके बिजनेस पार्टनर हैं, बिजनेस में 3 लाख रुपये को लेकर विवाद हुआ था, पार्टनर 2 लाख रुपये की मांग कर रहे थे, नहीं दिए जाने के कारण ही अपहरण कर लिया गया था. संजय ने बताया कि 2 दिन पहले ही अपहरणकर्ताओं ने उन्हें पश्चिम बंगाल के कल्याणेश्वरी स्थित एक होटल में बंद करके रखा था, फोन पर अपहरणकर्ताओं ने मेरी पत्नी से बात करवाई और रुपये लाने को कहा, रुपए नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गई.
पुलिस को दी सूचना
पीड़ित ने बताया कि मेरी पत्नी ने 50 हजार रुपये अपहरणकर्ताओं के बैंक अकाउंट में जमा भी करा दिए गए थे और रुपये लेकर पत्नी पश्चिम बंगाल पहुंची रही थी. संजय आज सुबह मौका देख कर होटल से फरार हो गया और मैथन डैम पर पहुंचकर वहां तैनात सीआईएसएफ के जवानों से अपनी कहानी सुनाई, जिसके बाद सीआईएसफ के जवानों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने संजय की निशानदेही पर सभी छह अपहरणकर्ताओं को एक होटल से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के पास से एक वाहन भी जब्त किया गया है. संजय का कहना है कि मेरी तो जान बच गई अब पुलिस को जो भी कार्रवाई करना है उनके खिलाफ कर सकते हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. जांच के बाद ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी. अपहरणकर्ताओं में दो गया के रहने वाले हैं, जबकि चार सासाराम के रहने वाले बताये जा रहे हैं.