ETV Bharat / state

Kaimur News: 'सऊदी अरब में फंसा हूं...मुझे भारत बुलाओ' वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री से लगाई गुहार

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 5:07 PM IST

Updated : Mar 11, 2023, 5:21 PM IST

बिहार के एक मजदूर सऊदी अरब में फंसा हुआ है. परिजनों ने प्रशासन से मजदूर को भारत लाने की मांग की है. छत्तीसगढ़ के एक एजेंट के माध्य से सऊदी अरब काम करने गया था. जहां से वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री से भारत बुलाने की मांग की है. कहा कि वहां उन्हें परेशान किया जा रहा है. 18 से 20 घंटे काम लिया जा रहा है. देखें वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat
सऊदी अरब में फंसे मजदूर ने वीडियो जारी कर लगाई गुहार

कैमूरः सऊदी अरब में बिहारी मजदूर के फंसा (Bihari laborers in Saudi Arabia) हुआ है. परिजनों ने भभुआ एसडीओ सुनील कुमार सिंह से मिलकर गुहार लगाई है. परिजनों ने मांग की है कि पीड़ित को सऊदी से भारत लाया जाए. मामला जिले के चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत बकक्षरा गांव का बताया जा रहा है. बकक्षरा गांव निवासी सुगंध सिंह का पुत्र हेम प्रताप पटेल सहित अन्य राज्य के चार लोग सऊदू अरब में फंसे हुए हैं. पीड़ितो ने परिजनों को वीडिया जारी कर भारत बुलाने की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः Patna News: होली के बाद परदेस लौटने लगे प्रवासी मजदूर, ट्रेनों में पांव रखने की जगह तक नहीं

एसडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांगः पीड़ित के परिजन कृष्णा कुमार पटेल ने एसडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. बताया कि हेम प्रताप पटेल डेढ़ माह पहले सऊदी अरब के दम्माम सेंट्रल कास्ट फैक्ट्री में काम करने के लिए गए थे, इनके साथ 3 अन्य साथी और हैं, जो अलग अलग राज्य के हैं. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला के कुरूद भवन ढांचा निवासी नीरज कुमार सोनू ने नौकरी दिलाने के नाम पर सऊदी अरब ले गया था. नीरज ने दम्माम सेंट्रल कास्ट फैक्ट्री में बात करने की बात कही थी. वीजा पासपोर्ट बनवाकर नीरज कुमार ने चारों को सऊदी अरब भेज दिया, जिसमें एक कैमूर के हेम प्रताप पटेल भी शामिल है.

18 से 20 घंटे कराया जा रहा कामः सऊदी में रह रहे हेम प्रताप पटेल के अनुसार एजेंट ने ऑटो मोल्डर का काम करने के बारे में कहा था, लेकिन उसके जगह पर मैनुअल काम कराया जा रहा है. सऊदी अरब में जाने के बाद चारों लोगों से 18 से 20 घंटे तक लगातार काम करवाया जा रहा है. उनके द्वारा काम करना असंभव है. परिजनों के अनुसार शोषण से त्रस्त होकर आत्महत्या की बात कह रहे हैं. वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत वापस लाने की गुहार लगाई है. पीड़ित को भारत लाने की मांग करते हुए परिजनों ने भभुआ एसडीओ को आवेदन दिया है.

"डेढ़ माह पूर्व छत्तीसगढ़ के एजेंट के माध्य से काम करने के लिए सऊदी अरब गए थे. जो काम बोला गया था, उस अनुसार काम नहीं लिया जा रहा है. साथ ही काम नहीं करने पर परेशान भी किया जा रहा है. 10 से 20 घंटे काम कराया जा रहा है, साथ ही खाने पीने की समस्या है. इसलिए एसडीओ को आवेदन देकर भारत लाने की मांग की गई है." -कृष्णा कुमार पटेल, पीड़ित का परिजन,

एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगाः भभुआ एसडीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों का आवेदन ले लिया गया है. इस आवेदन के माध्यम से भारत के विदेश मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर पर बात कर फंसे हुए लोगों के बारे में जानकारी ली गई है. बताया गया कि उक्त वेबसाइट पर पीड़ित की ओर से शिकायत दर्ज करायी जाए. इसके बाद इस पर कार्रवाई होगी. एसडीपीओ ने भी युवकों को सऊदी अरब भेजने वाले एजेंट दुर्ग छत्तीसगढ़ निवासी नीरज कुमार सोनू नामक ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही है.

"शिकायत दर्ज कर ली गई है. विदेश मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर पर बात की गई है. इसके बारे में जानकारी ली जा रही है. जल्द इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. छत्तीसगढ़ निवासी नीरज कुमार सोनू नामक ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा." - सुनील कुमार सिंह, भभुआ एसडीओ

सऊदी अरब में फंसे मजदूर ने वीडियो जारी कर लगाई गुहार

कैमूरः सऊदी अरब में बिहारी मजदूर के फंसा (Bihari laborers in Saudi Arabia) हुआ है. परिजनों ने भभुआ एसडीओ सुनील कुमार सिंह से मिलकर गुहार लगाई है. परिजनों ने मांग की है कि पीड़ित को सऊदी से भारत लाया जाए. मामला जिले के चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत बकक्षरा गांव का बताया जा रहा है. बकक्षरा गांव निवासी सुगंध सिंह का पुत्र हेम प्रताप पटेल सहित अन्य राज्य के चार लोग सऊदू अरब में फंसे हुए हैं. पीड़ितो ने परिजनों को वीडिया जारी कर भारत बुलाने की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः Patna News: होली के बाद परदेस लौटने लगे प्रवासी मजदूर, ट्रेनों में पांव रखने की जगह तक नहीं

एसडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांगः पीड़ित के परिजन कृष्णा कुमार पटेल ने एसडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. बताया कि हेम प्रताप पटेल डेढ़ माह पहले सऊदी अरब के दम्माम सेंट्रल कास्ट फैक्ट्री में काम करने के लिए गए थे, इनके साथ 3 अन्य साथी और हैं, जो अलग अलग राज्य के हैं. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला के कुरूद भवन ढांचा निवासी नीरज कुमार सोनू ने नौकरी दिलाने के नाम पर सऊदी अरब ले गया था. नीरज ने दम्माम सेंट्रल कास्ट फैक्ट्री में बात करने की बात कही थी. वीजा पासपोर्ट बनवाकर नीरज कुमार ने चारों को सऊदी अरब भेज दिया, जिसमें एक कैमूर के हेम प्रताप पटेल भी शामिल है.

18 से 20 घंटे कराया जा रहा कामः सऊदी में रह रहे हेम प्रताप पटेल के अनुसार एजेंट ने ऑटो मोल्डर का काम करने के बारे में कहा था, लेकिन उसके जगह पर मैनुअल काम कराया जा रहा है. सऊदी अरब में जाने के बाद चारों लोगों से 18 से 20 घंटे तक लगातार काम करवाया जा रहा है. उनके द्वारा काम करना असंभव है. परिजनों के अनुसार शोषण से त्रस्त होकर आत्महत्या की बात कह रहे हैं. वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत वापस लाने की गुहार लगाई है. पीड़ित को भारत लाने की मांग करते हुए परिजनों ने भभुआ एसडीओ को आवेदन दिया है.

"डेढ़ माह पूर्व छत्तीसगढ़ के एजेंट के माध्य से काम करने के लिए सऊदी अरब गए थे. जो काम बोला गया था, उस अनुसार काम नहीं लिया जा रहा है. साथ ही काम नहीं करने पर परेशान भी किया जा रहा है. 10 से 20 घंटे काम कराया जा रहा है, साथ ही खाने पीने की समस्या है. इसलिए एसडीओ को आवेदन देकर भारत लाने की मांग की गई है." -कृष्णा कुमार पटेल, पीड़ित का परिजन,

एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगाः भभुआ एसडीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों का आवेदन ले लिया गया है. इस आवेदन के माध्यम से भारत के विदेश मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर पर बात कर फंसे हुए लोगों के बारे में जानकारी ली गई है. बताया गया कि उक्त वेबसाइट पर पीड़ित की ओर से शिकायत दर्ज करायी जाए. इसके बाद इस पर कार्रवाई होगी. एसडीपीओ ने भी युवकों को सऊदी अरब भेजने वाले एजेंट दुर्ग छत्तीसगढ़ निवासी नीरज कुमार सोनू नामक ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही है.

"शिकायत दर्ज कर ली गई है. विदेश मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर पर बात की गई है. इसके बारे में जानकारी ली जा रही है. जल्द इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. छत्तीसगढ़ निवासी नीरज कुमार सोनू नामक ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा." - सुनील कुमार सिंह, भभुआ एसडीओ

Last Updated : Mar 11, 2023, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.