कैमूर (भभुआ): इस समय गर्मी काफी पड़ रही है, स्वाभाविक है जंगलों में रहने वाले जानवर पानी की तलाश में शहर की तरफ इन दिनों अपना रुख कर रहे हैं. वैसी ही एक घटना कैमूर के भभुआ में देखने को मिली है. दरअसल, एक हिरण पानी की तलाश में भभुआ शहर की तरफ आ रहा था तभी शहर के हवाई अड्डे के पास कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला बोल (Deer saved from dogs attack in Kaimur) दिया.
ये भी पढ़ें- बिहटा में जख्मी हालत में मिला काला हिरण, पशु चिकित्सालय की लापरवाही से गई बेजुबान की जान
कुत्तों के हमले से हिरण को बचाया: कुत्तों के हमले में हिरण बुरी तरीके से घायल हो गया. वहीं पास से गुजर रहे 3 छात्रों ने उस हिरण के बच्चे को देखा और दौड़कर उसके पास गए. छात्रों ने कुत्तों के झुंड को मार कर भगाया और कुत्तों के भाग जाने के बाद छात्रों ने हिरण को देखा तो काफी जख्मी लग रहा था. आनन-फानन में हिरण को पशु अस्पताल ले गए.
वन विभाग की टीम ने हिरण को कब्जे में लिया: हालांकि, रविवार होने की वजह से पशु अस्पताल बंद था. उसके बाद तुरंत तीनों छात्र हिरण को सीधा सदर अस्पताल भभुआ ले आए. जहां उसका चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया. वहीं, इलाज के बाद वन विभाग को भी सूचना दी गई है. मौके पर वन विभाग की टीम पहुंचकर हिरण को अपने कब्जे में लेकर देखभाल कर रही है. सही समय आने पर हिरण के बच्चे को फिर से जंगलों के बीच छोड़ दिया जाएगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP