कैमूरः बिहार के कैमूर में खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो में कई युवक पुल से नदी में छलांग लगाते दिख रहे हैं. मामला जिले के दुर्गावती नदी का बताया जा रहा है. युवक पुल पर से कूदने के साथ-साथ पुल की ऊपरी रेलिंग से भी कूद रहे हैं. इस तरह का खतरनाक स्टंट करना महंगा भी पर सकता है, लेकिन इसका डर युवाओं में नहीं दिख रहा है.
यह भी पढ़ेंः Bagaha News: बगहा नहर में स्टंट करते नहाना पड़ा महंगा, 5 बच्चों के पिता की गई जान
पूर्णिया में युवकों का खतरनाक स्टंट : बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है और तेज धार भी बह रही है फिर भी इस तरह की लापरवाही बरती जा रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कई युवक दिख रहे हैं, जो एक-एक कर नदी में छलांग लगा रहे हैं. कुछ लोग ऐसा करने से मना करने के बदले वीडियो बना रहे हैं. कुछ तो पुल पर खड़ा होकर स्टंट का लुत्फ उठा रहे हैं.
पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही का आरोपः कैमूर में बीते पांच दिनों की तेज बारिश से दुर्गावती नदी उफान पर है. स्थानीय मुखिया ने जिला प्रशासन पर ही लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस तरह से जान जोखिम में डालना गलत है. उन्होंने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस तरह से अनदेखी न किया जाए. युवकों को ऐसा करने से रोके नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने युवकों के परिजनों से भी अपील की है कि अपने बच्चों पर ध्यान दें.
"युवाओं से अपील है कि इस तरीके से जान जोखिम में न डालें. हमारे शासन-प्रशासन के लोग इस ओर कार्रवाई करें. वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि पुलिस प्रशासन की ओर से यह चूक है. अगर हादसा होता है तो पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा." -संजय मल्होत्रा, मुखिया दुर्गावती