कैमूर(चैनपुर): जिले में साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. चैनपुर थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी को साइबर अपराधियों ने 50 हजार रुपए की चपत लगा दी. घटना के बाद पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगााई है.
पिज्जा आर्डर करने के बहाने ठगी
दरअसल मामला थाना क्षेत्र के हाटा ग्राम निवासी नंदलाल जायसवाल के पुत्र सूरज जयसवाल से जुड़ा है. वह यूट्यूब पर वीडियो देख रहा था. इस दौरान एक विज्ञापन आया. जिसमें पिज्जा आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करने को बताया गया. युवक ने बैंक का डिटेल डालकर रजिस्ट्रेशन किया. थोड़ी देर बाद उसके खाते से 5000 रुपए काट लिए गए.
व्यवसायी को 50 हजार की चपत
युवक ने कंपनी से इसकी शिकायत की. कंपनी ने कहा कि गलती से पैसे कट गए हैं. अलगे दिन पैसे लौटा देना का वादा किया गया. अगले दिन युवक ने फोन किया तो उधर से कहा गया कि एक लिंक भेज रहा हूं उसपर क्लिक करें, पैसे खाते में चले जाएंगे. युवक ने लिंक पर टच किया तो 5000 रुपए उसे खाते में आ गए, लेकिन 24900-24900 रुपए कर के दो बार कट गए. युवक ने कंपनी को फिर से फोन किया तो उधर से गाली-गलोज कर फोन काट दिया गया.
थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि मामला साइबर अपराध से जुडा है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.